---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: 2 दिन के बाद फिर चढ़ा सोने-चांदी का भाव! जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 11 September 2024: आज 11 सितंबर, मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 11, 2024 16:23
Share :
Gold Silver Price Today 11 september 2024
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 11 September 2024: पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली थी, लेकिन सप्ताह के तीसरे दिन यानी आज 11 सितंबर, मंगलवार को सोने और चांदी के फिर से भाव बढ़ गए हैं। चांदी की कीमत में सीधा 500 रुपये बढ़ गए हैं। जबकि, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 410 रुपये के करीब बढ़ोतरी हुई है।

11 सितंबर को सोने-चांदी के रेट?

आज सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,840 रुपये की जगह 73,250 रुपये और प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,770 रुपये की जगह 67,150 रुपये है। चांदी की कीमत 86,000 रुपये की जगह 86,500 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत कितनी है?

---विज्ञापन---

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

  • दिल्ली में सोने की कीमत 67300 रुपये और 73400 रुपये है।
  • मुंबई में सोने की कीमत 67150 रुपये और 73250 रुपये है।
  • कोलकाता में सोने की कीमत 67150 रुपये और 73250 रुपये है।
  • चेन्नई में सोने की कीमत 67150 रुपये और 73250 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Public Holidays: लगातार 4 दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद! 

चार महानगरों में चांदी की कीमत

  • दिल्ली में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86500 रुपये है।
  • मुंबई में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86500 रुपये है।
  • चेन्नई में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 91500 रुपये  है।
  • कोलकाता में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86500 रुपये है।

दूसरे से शहरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67150 73250
हैदराबाद 67150 73250
केरल 67150 73250
पुणे 67150 73250
वडोदरा 67200 73300
अहमदाबाद 67200 73300
जयपुर  67300 73400
लखनऊ  67300 73400
पटना 67200 73300
चंडीगढ़  67300 73400
गुरुग्राम  67300 73400
नोएडा  67300 73400
गाजियाबाद  67300 73400

दूसरे से शहरों में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 84,500
हैदराबाद 91,500
केरल 91,500
पुणे 86,500
वडोदरा 86,500
अहमदाबाद 86,500
जयपुर 86,500
लखनऊ 86,500
पटना 86,500
चंडीगढ़ 86,500
गुरुग्राम 86,500
नोएडा 86,500
गाजियाबाद 86,500

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर रेट में कोई मेकिंग चार्ज, जीएसटी या अन्य टैक्स शामिल नहीं है, जिसके चलते इन टैक्स के जुड़ने पर सोने-चांदी की कीमत में बदलाव हो सकता है। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के Apple Store में इस दिन से उपलब्ध होगा आईफोन 16

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 11, 2024 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें