Gold Silver Price Today 03 February 2024 in India: भारत के मात्र ऐसा देश है जहां शादी हो या कोई खास अवसर या खास त्योहार लोग सोना-चांदी खरीदना जरूर पसंद करते हैं। पुराने समय से ही सोने-चांदी को खरीदना पसंद किया जाता है। हालांकि, बदलते समय के साथ इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होती आ रही है। इसके अलावा एक्सपोर्ट ड्यूटी टैक्स, मेकिंग चार्ज आदि से भी सोने-चांदी के भाव कम और ज्यादा होते रहते हैं।
2 फरवरी, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। शनिवार होने के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं लेकिन सोने और चांदी की कीमत पिछले दिन जैसी ही सामान्य है। आइए जानते हैं कि सोना-चांदी (Sone Chandi ki Kimat) कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ है?
सिर्फ पीले रंग में नहीं सोने तीन तरह के होते हैं। आप येलो गोल्ड, वाइट गोल्ड या रोज पिंक गोल्ड खरीद सकते हैं। अगर आप ठोस और मजबूत धातु खरीदना चाहते हैं तो रोज गोल्ड या वाइट गोल्ड खरीद सकते हैं। पीला रंग पूरी तरह से शुद्ध सोना होता है, जो ठोस नहीं होता और उसे ठोस बनाने के लिए अन्य धातुओं को यूज किया जाता है। 24 कैरेट वाला पीला गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध होता है। आप 18 कैरेट या 22 कैरेट वाला सोना खरीद सकते हैं।