Gold Price Today: धनतेरस और दिवाली का पावन त्योहार नजदीक है। इस दोनों त्योहारों के मौके पर सोने और चांदी की लोग जमकर खरीदारी करते हैं। लिहाजा इस कारोबारी हफ्ते में भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त रौनक रहने की उम्मीद है। इस बीच आज एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
आज सोना 123 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत की कीमत में 590 रुपये की कमी देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये और चांदी 56000 रुपये के नीचे बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 24500 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।
Read More: शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबारी की शुरुआत, लाल निशान पर Sensex और Nifty
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
– इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (17 October) को सोना (Gold Price Update) 123 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50315 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) को भी सोना 431 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50438 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
– वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 590 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55452 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1044 रुपये सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना तेजी और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 158 रुपये की दर से महंगा होकर 50,418 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 491 रुपये की नरमी के साथ 57,465 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
Read More: DHANTERAS 2022: क्यों इस दिन खरीदे जाते हैं सोना, चांदी और बर्तन? डिटेल्स में पढ़ें
ऑलटाइम हाई से सोना 5800 और चांदी 24500 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5885 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24528 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50315 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37736 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.32 डॉलर की तेजी के साथ 1,649.92 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 18.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
मुंबई (Mumbai Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46460, 24ct Gold : Rs. 50680, Silver Price : Rs. 60500
कोलकाता (Kolkata Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46460, 24ct Gold : Rs. 50680, Silver Price : Rs. 55300
चेन्नई (Chennai Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46910, 24ct Gold : Rs. 51170, Silver Price : Rs. 55300
हैदराबाद (Hyderabad Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46460, 24ct Gold : Rs. 50680, Silver Price : Rs. 60500
बंगलुरु (Bangalore Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 60500
मंगलुरु (Mangalore Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 60500
अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 55300
सूरत (Surat Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 55300
नागपुर (Nagpur Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 50710, Silver Price : Rs. 55300
पुणे (Pune Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 50710, Silver Price : Rs. 55300
भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46460, 24ct Gold : Rs. 50680, Silver Price : Rs. 60500
चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
जयपुर (Jaipur Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
लखनऊ (Lucknow Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
पटना (Patna Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 50710, Silver Price : Rs. 55300