---विज्ञापन---

Elon Musk हुए भावुक? देखिए जब बचपन की उनकी गरीबी पर उठा सवाल तो उन्होंने कैसे दिया जवाब

Elon Musk: टेक अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट में अपने वित्तीय समस्याओं के बारे में बताया। Doge Designer नाम के एक उपयोगकर्ता ने मस्क के बचपन और छात्र जीवन के दौरान वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने के पिछले दावों पर सवाल उठाया है, जिसके जवाब में मस्क ने फिर से दावा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 8, 2023 12:03
Share :
elon musk

Elon Musk: टेक अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट में अपने वित्तीय समस्याओं के बारे में बताया। Doge Designer नाम के एक उपयोगकर्ता ने मस्क के बचपन और छात्र जीवन के दौरान वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने के पिछले दावों पर सवाल उठाया है, जिसके जवाब में मस्क ने फिर से दावा करते हुए कहा कि उनके संघर्ष वास्तव में सच थे।

एलोन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, जो पास ट्विटर, टेस्ला, SpaceX, Neuralink और बोरिंग कंपनी सहित अन्य कंपनियों के मालिक हैं।

---विज्ञापन---

मस्क की कहानी

एक लंबे पोस्ट में उन्होंने अपनी पूरी कहानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक निम्न स्थिति में बड़ा हुआ, फिर उच्च, मध्यम आय की स्थिति में पहुंचा, लेकिन एक खुशहाल बचपन नहीं था। विरासत में कभी किसी से कुछ नहीं लिया, न ही किसी ने मुझे कोई बड़ा आर्थिक गिफ्ट दिया है। मेरे पिता ने एक छोटी इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंपनी बनाई जो 20 से 30 वर्षों तक सफल रही, लेकिन यह मुश्किल समय पर गिर गई। वह लगभग 25 वर्षों से दिवालिया है।’

उन्होंने Zambia में एक खदान के मालिक होने के बारे में स्पष्ट किया, उन्होंने कहा, तथाकथित ’emerald mine’ के बारे में कह दूं कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि यह खदान कभी अस्तित्व में रही भी थी। मुझे बताया गया कि जाम्बिया में एक खदान में उनका हिस्सा है और मैंने उस पर कुछ समय के लिए विश्वास किया, लेकिन किसी ने कभी खदान को नहीं देखा, न ही उसके अस्तित्व का कोई रिकॉर्ड है। यदि यह खदान वास्तविक होती, तो उसके कारण मेरे भाई और मुझसे वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं होती।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 08, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें