TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Bank of Baroda लाया धांसू स्कीम, मिलेंगे फायदे ही फायदे

Bank of Baroda कमाल की स्कीम आपके लिए लेकर आया है। इसे अपने हाथ ले ना जानें दें। जानें इसके बारे में पूरी खबर।

Photo Credit: Google

Bank of Baroda लाया धांसू स्कीम, मिलेंगे फायदे ही फायदे, जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा की ये स्कीम सभी बैंको से अच्छी है। जिसके बारे में जानकर आप भी इसका फायदा लेने के लिए जरूर सोचेंगे। दरअसल बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट ‘BoB Bro Saving Account’ की शुरुआत की गई है। कहने को तो ये जीरो बैलेंस अकाउंट है, पर सभी सुविधा इसमें बैेक की तरफ से दी जा रही हैं। जैसे निशुल्क प्लेटिनियम डेबिट कार्ड, घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्री चेक बुक…जिससे इसे खास माना जा रहा है। तो चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

पहले जानिए क्या है इस खास जीरो अकाउंट में

इस जीरो अकाउंट में आपको बैंक की तरफ से ऑटो स्वाइप, NEFT/RTGS/IMPS/UPI फ्री, चेक बुक फ्री, DD, Free SMS Alert, Free डीमैट अकाउंट, ओवरडाफ्ट, के साथ एजुकेशन लोन वो भी 40 हजार तक और कार्ड से जोमाटो, मंत्रा के लिए ऑफर्स मिलेंगे।

---विज्ञापन---

अब सवाल ये कि कौन खुलवा सकता है ये अकाउंट

आपको बता दें कि इंडियन स्टूडेंट जो 16 साल से लेकर 25 साल के बीच में हैं। इसके अलावा माता-पिता के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह का बैंक चार्ज नहीं वसूलेगी। साथ में पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेंस, आधार, वोटर आईडी के जरिए इस अकाउंट को खोला जा सकता है। मोड की बात करें तो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन दोनों ही मोड इस्तेमाल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों भारत में बर्गर, पिज्जा लोग खा रहे हैं कम? Mcdonald’s की गिर गई सेल

कितना जमा और निकाल पाएंगे?

50,000 तक बिना पैन औऱ इससे ऊपर की रकम के लिए पैन की जरूरत होगी। वहीं 1 दिन में दो लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। निकालने के लिए ATM से 1 दिन में 20,000 रुपए तक ही निकाल सकते हैं। तो जाना आपने कि दूसरे बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ बड़ौदा कमाल की स्कीम लेकर आया है।

(madisonavenuemalls.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.