---विज्ञापन---

आखिर क्यों भारत में बर्गर, पिज्जा लोग खा रहे हैं कम? Mcdonald’s की गिर गई सेल

Westlife food: भारत में मैकडॉनल्ड (Mcdonald's) की सेल गिर गई है। इसके पीछे की वजह डिमांड में कमी बताया जा रहा है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 27, 2023 16:36
Share :
Earnings, Quarterly earnings, Westlife food, higher costs, Mcdonalds,mcdonalds india issues, Fastfood, McDonald India,
Photo Credit: Google

Westlife food: देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके मैकडॉनल्ड (Mcdonald’s)की पैरंट कंपनी Westlife food का नेट प्रॉफिट गिर गया है और इसकी वजह से शेयर बाजार में Westlife food कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी तक गिर गए हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल माना ये जा रहा था कि फेस्टिव सीजन में डिमांड चरम पर होती है, जिसकी वजह से सप्लाई बढ़ती है और कंपनी को मुनाफा ज्यादा होता है। पर यहां दिखाई उल्टा रहा है। कंपनी के शेयर 29.05 फीसदी से गिरकर 22.37 करोड़ रुपए पर आ गया है।

---विज्ञापन---

किस वजह से गिर रही है सेल

दरअसल पिछले 6 दिन से भारतीय शेयर बाजार लगतार गिर रहा था, लेकिन आज बाजार के अंदर तेजी देखी गई। पूरे दिन लोगों ने खरीदारी का माहौल बनाए रखा। पर मैकडॉनल्ड की पैरंट कंपनी Westlife food के शेयर गिर गए। उसके पीछे की वजह बताई जा रही है नेट प्रॉफिट गिरना। कंपनी के सीईओ का मानना है कि भारत में इस समय महंगाई दस्तक दे रही है। जिसकी वजह से लोग ज्यादा खर्च नहीं कर रहे हैं। उसकी वजह है कि लोग अब बाहर खाना पसंद नहीं कर रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर यही है हालत

ये तो केवल भारत की बात रही। अगर वैश्विक स्तर पर भी देखें तो मैकडॉनल्ड के साथ डोमिनोज सभी की स्थिति यही है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी नेट प्रॉफिट डोमिनोज का भी कम रहा है। देखने वाली बात रहती है कि क्या ये भारत में मंदी के संकेत हैं? या फिर एक इंडस्ट्री में ही मांग में कमी हुई है।

पिछले सीजन हुआ था कमाल

पिछले सीजन की बात करें तो फेस्टिव सीजन में बर्गर, पिज्जा की डिमांड में खासा इजाफा हुआ था, जिसकी वजह से Westlife food का प्रॉफिट जानदार था। आंकड़ों की बात करें तो 40 से 50 फीसदी ग्रोथ नेट प्रॉफिट में हुई थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 27, 2023 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें