Westlife food: देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके मैकडॉनल्ड (Mcdonald’s)की पैरंट कंपनी Westlife food का नेट प्रॉफिट गिर गया है और इसकी वजह से शेयर बाजार में Westlife food कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी तक गिर गए हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल माना ये जा रहा था कि फेस्टिव सीजन में डिमांड चरम पर होती है, जिसकी वजह से सप्लाई बढ़ती है और कंपनी को मुनाफा ज्यादा होता है। पर यहां दिखाई उल्टा रहा है। कंपनी के शेयर 29.05 फीसदी से गिरकर 22.37 करोड़ रुपए पर आ गया है।
#StockMarket | #WestlifeFoodworld share price slumps over 7% on weak Q2 results. Westlife Foodworld’s consolidated net profit drops by 29.05% in Q2. https://t.co/qleHysNsbQ
---विज्ञापन---— Mint (@livemint) October 27, 2023
किस वजह से गिर रही है सेल
दरअसल पिछले 6 दिन से भारतीय शेयर बाजार लगतार गिर रहा था, लेकिन आज बाजार के अंदर तेजी देखी गई। पूरे दिन लोगों ने खरीदारी का माहौल बनाए रखा। पर मैकडॉनल्ड की पैरंट कंपनी Westlife food के शेयर गिर गए। उसके पीछे की वजह बताई जा रही है नेट प्रॉफिट गिरना। कंपनी के सीईओ का मानना है कि भारत में इस समय महंगाई दस्तक दे रही है। जिसकी वजह से लोग ज्यादा खर्च नहीं कर रहे हैं। उसकी वजह है कि लोग अब बाहर खाना पसंद नहीं कर रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर यही है हालत
ये तो केवल भारत की बात रही। अगर वैश्विक स्तर पर भी देखें तो मैकडॉनल्ड के साथ डोमिनोज सभी की स्थिति यही है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी नेट प्रॉफिट डोमिनोज का भी कम रहा है। देखने वाली बात रहती है कि क्या ये भारत में मंदी के संकेत हैं? या फिर एक इंडस्ट्री में ही मांग में कमी हुई है।
पिछले सीजन हुआ था कमाल
पिछले सीजन की बात करें तो फेस्टिव सीजन में बर्गर, पिज्जा की डिमांड में खासा इजाफा हुआ था, जिसकी वजह से Westlife food का प्रॉफिट जानदार था। आंकड़ों की बात करें तो 40 से 50 फीसदी ग्रोथ नेट प्रॉफिट में हुई थी।