Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bank Holidays December 2022: दिसंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

BANK HOLIDAYS DECEMBER: बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं, जिस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होती है। इसके अलावा क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। कई लोग इस महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने […]

BANK HOLIDAYS DECEMBER: बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं, जिस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होती है। इसके अलावा क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। कई लोग इस महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं। अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे। क्रिसमस से दिसंबर तक कई छुट्टियां होती हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग-अलग छुट्टियों हैं। दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें चार रविवार भी शामिल हैं। जानिए दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट... अभी पढ़ें इन 16 देशों के वीजा के लिए जरूरी है पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानिए पूरी डिटेल

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 3 दिसंबर - शनिवार - सेंट जेवियर्स फेस्ट - गोवा में बैंक बंद
  • 4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
  • 10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
  • 12 दिसंबर - सोमवार - पा-तगन नेंगमिंजा संगम - मेघालय में बैंक बंद
  • 18 दिसंबर - रविवार - अवकाश - देश भर में बैंक बंद
  • 19 दिसंबर - सोमवार - गोवा मुक्ति दिवस - गोवा में बैंक बंद
  • 24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमस और चौथा शनिवार- देशभर में बैंक बंद
  • 25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
  • 26 दिसंबर - सोमवार - क्रिसमस, लासुंग, नमसुंग - मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
  • 29 दिसंबर - गुरुवार - गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन - चंडीगढ़ में बैंक बंद
  • 30 दिसंबर - शुक्रवार - यू कियांग नांगवाह - मेघालय में बैंक बंद
  • 31 दिसंबर - शनिवार - नए साल की पूर्व संध्या - मिजोरम में बैंक बंद
अभी पढ़ें 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के अपने घर का सपना होगा सच, सरकार किया ये बड़ा ऐलान

छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी हैं शामिल

इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल हैं। छुट्टियों को लेकर RBI ने गाइडलाइंस जारी की है। हालांकि बैंकों का काम ऑनलाइन चलता रहेगा। आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। कुछ छुट्टियां बैंकों में राष्ट्रीय होती हैं जो सभी बैंकों के लिए मान्य होती हैं। लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं, ये अवकाश राज्यों के त्योहारों पर निर्भर करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 को एक साथ बैंक बंद रहेंगे। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---