PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के लिए जरूरी और अच्छी खबर है। 12वीं किस्त का उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत 2000 रुपये की 12वीं किस्त किसानों के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर करने वाली है। खबरों के मुताबिक दिवाली से पहले किसानों के खाते में 2000 रुपये की 12वीं आ जाएगी। सरकार के स्तर पर तेजी से इसकी तैयारी चल रही है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत अब तक 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। इस बार 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जानी है। इस बीच खबरें आ रही है कि कुछ किसान के 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। दरअसल सरकार पहले भी कई बार साफ कर चुकी है कि पीएम किसान योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ऐसे में जिन किसानों ने ये नहीं करवाई है, उनके किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं, ऐसे करें चेक (PM Kishan Samman Nidhi Scheme)
- आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
- आपको ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां एक नया पेज खुलेगा।
- अपने आधार नंबर, बैंक खाते में से कोई एक विकल्प चुनें।
- आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं।
- इन दोनों में से किसी एक का नंबर दर्ज करें, आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा।
- सभी लेनदेन का विवरण देखें।
ऐसे अगर आपने ई-केवाईसी करवा लिया है तो आपको चिंता करने कोई बात नहीं है। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, वो जल्द से जल्द इसे करवा लें। क्योंकि भी पोर्टल पर ओटीपी बेस्ड केवाईसी हो रही है।
ऐसे कराएं ई-केवाईसी (Get e-KYC done like this)
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
- फिर दाईं तरफ ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट कर दें।
- ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान योजना के पात्रता में सरकार ने किया है बदलाव
आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता के नियमों में बदलाव किया था। पहले उन सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलता था, जिनके पास पुश्तैनी जमीन थी। लेकिन अब इन लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता। शर्तों के मुताबिक खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभार्ती नहीं हो सकता। इसके लिए जो किसान हैं उनके नाम पर खेती योग्य जमीन होने चाहिए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच ट्रांसफर की जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर की जाती है। तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। ऐसे साल में 6 हजार रुपये की मदद सरकार की तरफ से किसानों को दी जाती है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें