Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Honda Drive in 2022 Pay in 2023: अभी खरीदें कार और पैसे दें अगले साल, फेस्टिव सीजन पर होंडा लाई धासूं ऑफर

Honda Drive in 2022 Pay in 2023: त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड कंपनी भी इस मामले में पीछे नहीं है। होंडा कंपनी ने अपनी दो सबसे लोकप्रिय सेडान कारों पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Oct 6, 2022 16:56
Share :
Honda City and Honda Amaze
Honda City and Honda Amaze

Honda Drive in 2022 Pay in 2023: त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड कंपनी भी इस मामले में पीछे नहीं है। होंडा कंपनी ने अपनी दो सबसे लोकप्रिय सेडान कारों पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है।

कंपनी ने अपनी सिटी और अमेज सेडान कारों पर ‘ड्राइव इन 2022 पे इन 2023’ (Honda Drive in 2022 Pay in 2023) ऑफर की घोषणा की है। यानी 2022 में कार खरीदें और 2023 में भुगतान करें। कंपनी ने इस ऑफर के लिए कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है।

अभी पढ़ें Mercedes EQS 580 लॉन्चिंग के लिए तैयार, बनेगी भारत में मैन्युफेक्चर होने वाली पहली लग्ज़री EV

यह उन ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो होंडा सिटी या होंडा अमेज कार को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं। ये ग्राहक अब अपनी पसंदीदा सेडान कार खरीद सकते हैं और इनकी ईएमआई जनवरी 2023 से शुरू होगी। होंडा का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यानी अगर आप इस महीने होंडा सिटी या अमेज कार खरीदते हैं तो आपको पहले तीन महीने ईएमआई नहीं चुकानी पड़ेगी।

Honda Drive in 2022 Pay in 2023 ऑफर के बारे में जानने के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड की किसी भी शाखा में जा सकते हैं। इस ऑफर की पूरी जानकारी आपको Honda के शोरूम में भी मिल जाएगी।

मिलेगा 85 फीसदी लोन

आपको बता दें कि होंडा अमेज और सिटी कारों की ऑन-रोड कीमत का 85 फीसदी तक का लोन आपको मिल सकता है। साथ ही आपको तीन महीने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ईएमआई नहीं देनी होगी। पहली किश्त आपको जनवरी 2023 में ही चुकानी होगी। यह भी सुनिश्चित करेगा कि आपकी किस्त कम है।

अभी पढ़ें मर्सिडीज बेंज के CEO ट्रैफिक में फंसे, फिर इस तरह पहुंचे मंजिल तक, हर कोई चौंका

Honda City और Honda Amaze की कीमत

Honda City और Honda Amaze कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारें हैं। इन कारों की कीमतों की बात करें तो Honda City Car के बेस मॉडल की कीमत 11.57 लाख रुपये है। इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.52 लाख रुपये है। जबकि होंडा अमेज की कीमत 6.63 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये के बीच है। होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी की कार की कीमत 9.50 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Oct 06, 2022 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें