TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Yamaha का यह हाइब्रिड स्कूटर, पेट्रोल के साथ बैटरी पर भी चलता है, जानें शानदार फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा अपने स्कूटर में धांसू लुक्स और न्यू जेनरेशन टेक्नोलॉजी देने के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक धाकड़ स्कूटर है Fascino 125 Fi Hybrid. यह हाइब्रिड स्कूटर है जो पेट्रोल के साथ बैटरी पर सरपट रफ्तार भरता है। आइए आपको इसके फीचर्स और […]

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid scooter
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा अपने स्कूटर में धांसू लुक्स और न्यू जेनरेशन टेक्नोलॉजी देने के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक धाकड़ स्कूटर है Fascino 125 Fi Hybrid. यह हाइब्रिड स्कूटर है जो पेट्रोल के साथ बैटरी पर सरपट रफ्तार भरता है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

सड़क पर 68.75 kmpl की माइलेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid सड़क पर 68.75 kmpl की माइलेज देता है। इस स्टाइलिश पेट्रोल स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में कुल 99 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना और संकरी जगहों से निकाला आसान है। [caption id="attachment_333127" align="alignnone" ] Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid scooter[/caption]

SMG motor देती है एडिश्कन पावर 

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid पेट्रोल स्कूटर है, जो हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। इसमें SMG motor का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल, इसमें दी मोटर स्कूटर की बैटरी के साथ काम करती है जो इंजन केा एडिशन 0.6 Nm का टॉर्क देती है। इसी से यह स्कूटर को हाई परफॉमेंस देता है।

मिलता है फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 

इसमें जानदार फ्यूल इंजेक्टेड 125 cc का इंजन है। यह दमदार इंजन 8.2 PS की पावर के साथ 6500 rpm और 10.3 Nm टॉर्क के साथ 5000 rpm देता है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid बाजार में शुरुआती कीमत 79,600 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।   [caption id="attachment_333130" align="alignnone" ] Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid scooter[/caption]

अट्रैक्टिव टेल लाइट 

स्कूटर का टॉप मॉडल 92,530 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल कंपनी इसमें 5 वेरिएंट ऑफर कर रही है और 14 कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक हैं और यह रेट्रोल स्टाइल स्कूटर है। इसमें LED हेडलाइट मिलते हैं। इसकी टेल लाइट स्टाइलिश ‘V’ पैटर्न में आती हैं।

डिजिटल कंसोल और ब्यूटूथ कनेक्टिविटी

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid का फ्रंट एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आता है। इसमें साइड पैनल बेहद ट्रिम हैं। इसके ब्रेक ब्लैक फिनिश के साथ बेहद अट्रैक्टिव मिलते हैं। इसमें बड़ी अंडरसीट स्टोरेज के साथ USB चार्जर का ऑप्शन मिलता है। इसमें डिजिटल कंसोल और ब्यूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.