---विज्ञापन---

ऑटो

MG की सबसे पॉपुलर EV का लिमिटेड एडिशन लान्च, सिर्फ 300 गाड़ियां ही होंगी अवेलेबल, जानें कीमत और फीचर्स

JSW MG Motor India ने Windsor Inspire Edition लॉन्च किया है. ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV का लिमिटेड एडिशन है. सिर्फ 300 यूनिट्स में उपलब्ध इस मॉडल में लग्जरी डिजाइन, नए स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस का शानदार मेल है. देखते हैं इसकी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 10, 2025 09:14
Windsor Inspire Edition
Windsor Inspire Edition.

Windsor Inspire Edition: JSW MG Motor India ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) Windsor का लिमिटेड एडिशन Windsor Inspire Edition लॉन्च कर दिया है. यह खास एडिशन विंडसर की भारत में एक साल की शानदार सफलता को समर्पित है. कंपनी ने सिर्फ 300 यूनिट्स बनाने का ऐलान किया है, जिससे यह गाड़ी बेहद खास बन जाती है.

केंद्रीय मंत्री के घर हुई लॉन्चिंग

दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर इस एडिशन की लॉन्चिंग हुई. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि भारत को एक ग्लोबल नेता बनाने का बड़ा अवसर भी है. उन्होंने इस कदम को प्रेरणा को हकीकत में बदलने वाला बताया.

---विज्ञापन---

दमदार और स्टाइलिश लुक

Windsor Inspire Edition में डुअल-टोन Pearl White और Starry Black पेंट स्कीम दी गई है. इसके साथ ऑल ब्लैक एलॉय व्हील्स, रोज गोल्ड क्लैडिंग और ब्लैक ORVMs इसे और भी प्रीमियम लुक देते हैं. गाड़ी पर Inspire का खास बैज इसे भीड़ से अलग बनाता है. अंदर की ओर Sangria Red और Black लेदर अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट पर ‘Inspire’ की कढ़ाई और गोल्ड हाइलाइट्स इसे लग्जरी टच देते हैं.

एक्सेसरीज में भी दिखी बारीकी

Inspire Edition में एक खास एक्सेसरी पैक दिया गया है, जिसमें रोज गोल्ड फिनिश वाले ग्रिल एलिमेंट्स, बॉडी साइड मोल्डिंग, बंपर प्रोटेक्टर और 3D मैट्स शामिल हैं. साथ ही Inspire कुशन, सनशेड और प्रीमियम लेदर की की-कवर इसे और खास बनाते हैं. चाहें तो ग्राहक Skylight Infinity View ग्लास रूफ और वायरलेस इल्युमिनेटेड सिल प्लेट जैसे ऐड-ऑन भी ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह गाड़ी Infinity View ग्लास रूफ, सेगमेंट में सबसे ज्यादा लेगरूम और 135 डिग्री रीक्लाइनिंग रियर सीट्स के साथ आती है, जो लंबे सफर को बेहद आरामदायक बनाती है. हल्का और रिस्पॉन्सिव स्टीयरिंग शहरों में ड्राइविंग को आसान बनाता है.

सस्ती और स्मार्ट EV टेक्नोलॉजी

कंपनी ने इस गाड़ी को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल पेश किया है. इससे शुरुआती लागत कम हो जाती है और EV का स्वामित्व आसान बनता है. इसके अलावा 38 kWh बैटरी पैक के साथ नए i-SMART फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

वेलनेस और सर्विस बुकिंग का फीचर

Inspire Edition में Jio Store के जरिए Watch Wellness App दिया गया है, जिसमें ड्राइविंग ब्रेक के दौरान वेलनेस वीडियो देखे जा सकते हैं. साथ ही Jio VR के जरिए अब गाड़ी की सर्विस बुकिंग सीधे हेड यूनिट से की जा सकती है यानी कोई झंझट नहीं, सब कुछ कुछ ही क्लिक में.

5 हजार बुकिंग से दिखी जबरदस्त डिमांड

Windsor Inspire Edition की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के पहले ही दिन 15,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थी. पिछले एक साल में यह गाड़ी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन चुकी है.

JSW MG Motor India के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि Inspire Edition केवल एक लिमिटेड एडिशन नहीं, बल्कि एक प्रतीक है प्रगति, भरोसे और नवाचार का. उन्होंने बताया कि कंपनी ने सिर्फ एक साल में 40,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह गाड़ी उनके ग्राहकों के भरोसे और देश की EV यात्रा की ताकत का सबूत है.

कैसे करें बुकिंग

Windsor Inspire Edition को आप सिर्फ JSW MG Motor India की अधिकृत डीलरशिप से खरीद सकते हैं. बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट www.mgmotor.co.in पर जाएं या Elite Hub नंबर 1800 570 0000 पर कॉल करें.

Windsor Inspire Edition भारत में लग्जरी, टेक्नोलॉजी और टिकाऊ फ्यूचर का नया चेहरा है. यह गाड़ी न सिर्फ एक EV है, बल्कि आने वाले समय की झलक भी देती है एक ऐसा भारत, जहां हर सफर होगा स्वच्छ और स्मार्ट.

भारत की Top-5 किफायती और बेहतरीन 7-सीटर कारें, Mahidra से Maruti तक ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

First published on: Oct 10, 2025 08:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.