---विज्ञापन---

Vespa Elettrica: 3 घंटे में फुल चार्ज और 100 km की ड्राइविंग रेंज, जानें इस फ्यूचरिस्टिक स्कूटर के फीचर्स

Vespa Elettrica: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा अपने नए ईवी स्कूटर Vespa Elettrica को लोने की तैयारी कर रही है। टॉप स्पीड 70 kmph है जानकारी के मुताबिक यह डैशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार […]

Edited By : Amit Kasana | May 13, 2023 07:00
Share :
Vespa Elettrica

Vespa Elettrica: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा अपने नए ईवी स्कूटर Vespa Elettrica को लोने की तैयारी कर रही है।

टॉप स्पीड 70 kmph है

जानकारी के मुताबिक यह डैशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 70 kmph है। जिससे इसे सिटी के हैवी ट्रैफिक और खराब रास्तों पर चलाना आसान है। इसे बेहद sleek डिजाइन दिया गया है।

---विज्ञापन---

शुरूआती कीमत 90,000 हजार रखी जा सकती है

फिलहाल कंपनी ने Vespa Elettrica के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह स्कूटर शुरूआती कीमत 90,000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। पहले इसका एक वेरिएंट ही आएगा। इसके साल 2023 के मध्य तक लॉन्च होने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

फ्रंट पहिए में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे

इसमें 3600 वॉट की पावरफुल मोटर मिलेगी। जिससे इस पर अधिक लोड के साथ सड़क पर चलना आसान होगा। इसमें DC Motor होगी। जिसे करीब 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट पहिए में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। डिस्क ब्रेक से किसी हादसे के दौरान इसे कंट्रोल करना आसान होगा।

मोबाइल चार्जर यूएसबी, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स

यह स्कूटर सड़क पर 200 Nm का पीक टॉर्क देगा। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा, जो राइडर को अतिरिक्त सुरक्षित सफर प्रदान करेगा। इसमें मोबाइल चार्जर यूएसबी, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिपमीटर डिजिटल फ्यूल गेज मिलेगा।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 13, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें