---विज्ञापन---

ऑटो

22 सितंबर से सस्ती होगी इनोवा, GST रेट में बदलाव के बाद 1 लाख 80 हजार तक कम होगी कीमत

Toyota ने GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Innova Crysta और Innova Hycross की कीमतों में बड़ी कटौती की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। अब लोग 1.80 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 8, 2025 17:28
innova
Photo Credit: Innova India

Toyota innova price cut after gst reforms: GST रिफॉर्म्स 2.0 का सीधा फायदा अब लोगों को मिलने लगा है। ऐसे में त्योहारों से पहले कार खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टोयोटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा की कीमतों में भारी कटौती की है। 22 सितंबर 2025 से इनोवा की कीमतें 1,80,000 रुपये तक कम हो जाएंगी।

इनोवा पर कितनी होगी बचत

कंपनी के मुताबिक, GST दरों में बदलाव के बाद इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 1,80,600 रुपये तक की कमी आई है। वहीं, इनोवा हायक्रॉस अब 1,15,800 रुपये तक सस्ती हो गई है। यानी अब इस प्रीमियम MPV को खरीदना पहले से काफी किफायती हो गया है।

---विज्ञापन---

धांसू फीचर्स से लैस

टोयोटा इनोवा को हमेशा से उसके कम्फर्ट के लिए जाना जाता है। इसमें 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन का विकल्प मिलता है। साथ ही, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे मॉडर्न फीचर्स मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 72,000 तक सस्ती हुई Hyundai Creta, Tucson पर 2.4 लाख तक का फायदा, देखें बाकी कारों पर कटौती की लिस्ट

---विज्ञापन---

दमदार पावरट्रेन ऑप्शन

इनोवा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। पावर और परफॉर्मेंस दोनों ही लिहाज से यह MPV हमेशा ग्राहकों की पहली पसंद रही है।

कीमत और वेरिएंट्स

फिलहाल, इनोवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 32.40 लाख रुपये तक जाती है। कीमत में आई यह बड़ी कटौती त्योहारों के सीजन में लोगों को खरीदारी के लिए और भी अट्रैक्ट करेगी। अब इनोवा न सिर्फ एक लग्जरी और कम्फर्टेबल MPV है, बल्कि नए GST रिफॉर्म्स के बाद यह और भी बजट-फ्रेंडली हो गई है।

ये भी पढ़ें- Alto K10 की कीमत 50,000 होगी कम, GST 2.0 के बाद कितने में मिलेंगी Maruti वैगनआर-स्विफ्ट जैसी कारें? देखें पूरी लिस्ट

First published on: Sep 08, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.