---विज्ञापन---

34km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, इस साल लॉन्च हुई सबसे ज्यादा पैसे बचाने वाली कारें

Fuel-Efficient Cars: साल 2024 में एक से बढ़कर एक कारें लांच हुई, यहां हम आपको उन कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 24, 2024 12:48
Share :

Top Fuel-Efficient Cars Of 2024:  इस साल भारत में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई… बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की कारों ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कार कंपनियों ने इस बार माइलेज से लेकर सेफ्टी पर फोकस किया। ग्राहक भी एक नई कार खरीदते समय माइलेज पर फोकस करते हैं। यहां हम आपको इस साल लॉन्च उन कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं। अगर आपकी कार फ्यूल की खपत कम करेगी जो जाहिर सी बात है आपके पैसों की भी बचत होगी…

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी ने भारत में इस साल अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च किया। इस कार में Z सीरिज का 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ AMT में भी उपलब्ध है। यह मैन्युअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl की माइलेज और AMT पर 25.75 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।

इतना ही नहीं Swift में CNG का भी ऑप्शन दिया है जो 33km/kg की माइलेज देता है। स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।सेफ्टी के लिए इस कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें  3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर में सेफ्टी के साथ बेहतर माइलेज भी मिलती है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। पेट्रोल मोड पर इसकी माइलेज 24.79 kmpl और CNG मोड पर 34km/kg की माइलेज मिलती है।

Honda Amaze

होंडा अमेज इस साल की सबसे बेहतरीन डिजाइन वाली कार के रूप में आई है। यह अब पहले से एडवांस्ड भी हुई है साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। इंजन तो इसमें भरोसेमंद मिलता ही है साथ ही माइलेज के लिहाज से भी यह काफी किफायती कार है। नई अमेज में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा।

इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम.ट्रैक्शन कण्ट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी अस्सिट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: आधी कीमत में Royal Enfield की बाइक्स! कंपनी ने शुरू किया नया प्लान

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 24, 2024 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें