---विज्ञापन---

भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये 5 बाइक्स, हीरो की ये बाइक फिर बनी NO.1

भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट जारी हो चुकी है, और यहां हम आपको टॉप 5 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लिस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 23, 2024 10:06
Share :

Top 5 Best-selling bikes: देश में 100cc से लेकर 350cc इंजन वाली बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। हर महीने टू-व्हीलर कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करती हैं। इस बार भी बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट आ चुकी है। हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो की बाइक्स एक बार बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल हुई हैं। यहां हम भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स

No Top 5 Bikes Nov-2024 Oct 2024
1 Hero Splendor+ 2,93,828 3,91,612
2 Honda Shine 1,45,530 1,96,288
3 Bajaj Pulsar 1,14,467 1,11,834
4 Hero HF Deluxe 61,245 1,24,343
5 Bajaj Platina 44,578 61,689

 

---विज्ञापन---

1. Hero Splendor Plus

हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस ने एक बार फिर से No.1 पर कब्ज़ा कर लिया है। पिछले महीने स्प्लेंडर की 2,93,828 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 3,91,612 यूनिट्स की बिक्री की थी। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है। इसमें 100 cc का इंजन लगा है। स्प्लेंडर प्लस का सिंपल डिजाइन इसकी खूबी है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक है।

---विज्ञापन---

2. Honda Shine

दूसरे नंबर पर पिछले होंडा शाइन अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही। पिछले महीने शाइन की 1,45,530यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इसी साल अक्टूबर में  शाइन की 1,96,288 यूनिट्स की बिक्री हुई। होंडा शाइन 100cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65 हजार रुपये से शुरू होती है।

3. Bajaj Pulsar

बजाज की पल्सर सीरीज काफी लम्बे समय से ग्राहकों को लुभा रही है। पल्सर में आपको कई वेरिएंट्स मिलेंगे। बजाज ने पिछले महीने पल्सर की 1,14,467 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसकी वजह से यह तीसरे नंबर आपकी जगह बनाए रखने में सफल रही। वहीं  इसी साल अक्टूबर में पल्सर की 1,11,834 यूनिट्स की बिक्री हुई। पल्सर सीरीज की एक्स शो-रूम कीमत 89,984 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: अब आएगी Kia Syros EV, डिजाइन से लेकर रेंज हुई लीक, जानिए कब देगी दस्तक

Hero HF Deluxe

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने HF Deluxe की 61,245 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 1,24,343  यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार इसकी बिक्री में 50% की गिरावट देखने को मिली है। इस बाइक को छोटे कस्बों और गांवों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। बाइक में 100cc का इंजन लगा है। बाइक की बिक्री लगातार तेजी से गिर रही है ऐसे में कंपनी को अब इस बाइक को अपडेट करने की जरूरत है।

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina       

पांचवें नंबर पर इस बार बजाज ऑटो की प्लेटिना ने बाजी मार ली है। पिछले महीने इस बाइक की 44,578 यूनिट की बिक्री हुई जबकि इसी साल अक्टूबर में प्लेटिना की 61,689 यूनिट्स की बिक्री हुई। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71 354 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलतो है।

यह भी पढ़ें:  1 जनवरी से Skoda की कारें खरीदना होगा महंगा, 31 से पहले कार खरीदने में होगा फायदा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 23, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें