---विज्ञापन---

ऑटो

Tata की सबसे बड़ी SUV अपडेट! Harrier और Safari Petrol की एंट्री, कीमत ने चौंकाया

Tata Motors ने Harrier और Safari को नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. दमदार पावर, नए प्रीमियम फीचर्स, शानदार इंटीरियर थीम और 25 लाख तक की कीमत के साथ ये SUVs अब डीजल ही नहीं, पेट्रोल में भी बड़ा ऑप्शन बन गई हैं. क्या पेट्रोल वर्जन डीजल को पीछे छोड़ पाएगा? पूरी डिटेल जानिए.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 8, 2026 09:22
tata harrier
नई Tata Harrier और Safari Petrol लॉन्च. (Photo-Tata)

Tata Harrier & Tata Safari Petrol Variants: टाटा मोटर्स ने आखिरकार Harrier और Safari के पेट्रोल वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से डीजल इंजन पर निर्भर इन दोनों पॉपुलर SUVs को अब नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला है, जो पहले ही नई Tata Sierra में देखने को मिल चुका है. इस लॉन्च के साथ टाटा ने सिर्फ इंजन ही नहीं बदला, बल्कि फीचर्स, इंटीरियर थीम और कुछ छोटे लेकिन काम के अपडेट भी दिए हैं. Harrier पेट्रोल की शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये और Safari पेट्रोल की शुरुआती कीमत 13.29 लाख रुपये रखी गई है.

नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में क्या खास

Harrier और Safari में दिया गया नया 1.5-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है. यह इंजन 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलता है. डीजल इंजन के मुकाबले इसका टॉर्क थोड़ा कम है, लेकिन पेट्रोल इंजन होने के कारण ड्राइव ज्यादा स्मूद और रिफाइंड महसूस होती है.

---विज्ञापन---

Harrier और Safari पेट्रोल vs डीजल- पावर और परफॉर्मेंस

कागजों पर डीजल इंजन ज्यादा ताकतवर लगता है, क्योंकि वह 350 Nm टॉर्क देता है. हालांकि, टाटा ने पेट्रोल इंजन को Harrier और Safari के हिसाब से खास तौर पर ट्यून किया है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्जन की टॉप स्पीड 216 किमी/घंटा है. वहीं, Harrier डीजल की माइलेज 25.9 kmpl और Safari डीजल की 25 kmpl बताई गई है. पेट्रोल इंजन उन ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा, जिन्हें ड्राइविंग में परफॉर्मेंस और साइलेंट नेचर चाहिए.

---विज्ञापन---

Tata Harrier पेट्रोल की कीमतें

Harrier पेट्रोल की कीमत 12.89 लाख रुपये से शुरू होकर 24.69 लाख रुपये तक जाती है.

वेरिएंटमैनुअल कीमतऑटोमैटिक कीमत
Smart12.89 लाख
Pure X16.00 लाख17.53 लाख
Pure X Dark16.63 लाख17.91 लाख
Adventure X16.86 लाख18.47 लाख
Adventure X Dark17.38 लाख18.90 लाख
Adventure X Plus17.14 लाख18.74 लाख
Adventure X Plus Dark17.66 लाख19.26 लाख
Fearless X20.00 लाख21.79 लाख
Fearless X Dark20.65 लाख22.31 लाख
Fearless X Plus22.12 लाख23.54 लाख
Fearless X Plus Dark22.64 लाख24.06 लाख
Fearless Ultra22.72 लाख24.14 लाख
Fearless Ultra Red Dark23.27 लाख24.69 लाख

Tata Safari पेट्रोल की कीमतें

Safari पेट्रोल की शुरुआती कीमत 13.29 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 25.20 लाख रुपये तक जाता है.

वेरिएंटमैनुअल कीमतऑटोमैटिक कीमत
Smart13.29 लाख
Pure X16.49 लाख17.91 लाख
Pure X Dark17.01 लाख18.53 लाख
Adventure X Plus17.75 लाख19.36 लाख
Adventure X Plus Dark18.27 लाख19.88 लाख
Accomplished X20.84 लाख22.50 लाख
Accomplished X Dark21.36 लाख23.02 लाख
Accomplished X Plus22.73 लाख24.15 लाख
Accomplished X Plus Dark23.07 लाख24.48 लाख
Accomplished X Plus (6-सीटर)22.83 लाख24.25 लाख
Accomplished Ultra23.33 लाख24.75 लाख
Accomplished Ultra Red Dark23.68 लाख25.10 लाख
Accomplished Ultra Red Dark (6-सीटर)23.78 लाख25.20 लाख

नए फीचर्स जो रोजमर्रा में आएंगे काम

Harrier और Safari पेट्रोल में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं. इनमें नया 14-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL का 10-स्पीकर साउंड सिस्टम Dolby Atmos के साथ, फ्रंट और रियर कैमरा वॉशर, 65W फास्ट USB चार्जिंग और डिजिटल IRVM शामिल है. इसके अलावा 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और पावर्ड टेलगेट भी मिलते हैं.

सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं

सुरक्षा के मामले में Harrier और Safari पेट्रोल पूरी तरह से लैस हैं. इनमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल-2 ADAS मिलता है. Harrier पहले ही 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है, जिससे इसकी मजबूती पर भरोसा और बढ़ जाता है.

इंटीरियर और एक्सटीरियर में छोटे लेकिन खास बदलाव

Harrier पेट्रोल में नया व्हाइट और ब्राउन ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है, वहीं Safari में व्हाइट और गोल्ड थीम देखने को मिलती है, जो केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाती है. दोनों SUVs में अब स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी मिलती है. बाहर की तरफ नया Nitro Crimson रेड कलर और Red Dark Edition इन गाड़ियों को ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि Red Dark Edition सिर्फ पेट्रोल टॉप वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है.

आप क्या चुनेंगे?

अगर आपकी ड्राइविंग ज्यादा शहर में होती है और आप स्मूद, साइलेंट और पावरफुल पेट्रोल SUV चाहते हैं, तो Harrier और Safari का पेट्रोल वर्जन आपके लिए बेहतर हो सकता है. वहीं, लंबी दूरी और ज्यादा माइलेज चाहने वालों के लिए डीजल अब भी मजबूत विकल्प है. अब फैसला आपके इस्तेमाल और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- Tata Harrier और Safari में शामिल हुआ Sierra वाला पेट्रोल इंजन, जानें नए फीचर्स की पूरी जानकारी

First published on: Jan 08, 2026 09:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.