Tata Harrier facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी न्यू जेनरेशन Harrier से पर्दा उठाया है। नए लुक्स में यह कार बेहद डैशिंग लग रही है। नए Harrier में कई बदलाव किए गए हैं, जो लोगों को बेहद लग्जरी फील देंगे। नए लुक में इस SUV का बिलकुल मस्कुलर लुक दिख रहा है।
फ्रंट बंपर और ग्रिल में किए बदलाव
Tata Harrier facelift में धांसू बोनट के साथ sequential एलईडी डीआरएल दी गई है। इस बार कार के फ्रंट बंपर और ग्रिल दोनों में बदलाव किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एलईडी हेडलैंप सेटअप दिखाई पड़ रहा है। हैरियर के साथ कंपनी अपनी सफारी का भी फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
12.3- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Tata Harrier facelift में 12.3- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस कार में नया सेंट्रल कंसोल मिलेगा। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए जाएंगे। कार में नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल मिलेगा। जल्द ही कंपनी इस नए वर्जन की कीमतों का खुलासा करेगा। इसमें टर्बो इंजन भी मिलेगा।
16 kmpl की हाई माइलेज
फिलहाल बाजार में मौजूद Tata Harrier शुरुआती कीमत 15.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 24.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Tata Harrier अलग-अलग वेरिएंट में सड़क पर 14.6 से 16.35 kmpl की हाई माइलेज देती है।
कार में 1956 cc का दमदार इंजन
अभी टाटा की इस पावरफुल कार में 1956 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह कार डीजल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। यह कंपनी की 5 सीटर कर है। यह बिग साइज कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल फंक्शन डीआरएल दिए गए हैं।
अभी यह फीचर मिलते हैं
- डुअल एयरबैग
- पावर विंडो
- 3 यूएसबी पोर्ट
- कई ड्राइव मोड
- पावर ओआरवीएम
- हवादार सीटें
- सनरूफ
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
- 200+ वॉयस कमांड
- 360-डिग्री कैमरा
- ADAS
- क्रूज कंट्रोल
- 9 जेबीएल स्पीकर
- 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक