Tata Harrier EV comparision Maruti eVX: इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज है, इस सेगमेंट में बिग साइज SUV गाड़ियों का गैप है। हाल ही में Tata की नई EV कार का कैमॉफ्लाज टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की हाई सेल कार में से एक Harrier का EV वर्जन है। बता दें फिलहाल बाजार में लग्जरी सेडान सेक्शन में तो ऑडी और मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं लेकिन इस सेगमेंट में एसयूवी कार कम हैं। अब Tata की ये नई कार उसे पूरा करेगी।
यहां बता दें कि Tata Harrier EV बाजार में जल्द आने वाली Maruti eVX, और Mahindra XUV.e8 को टक्कर देगी, ये दोनों हाई क्लास इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, जिनमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको इन तीनों गाड़ियों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Tata Harrier EV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4 व्हील ड्राइव
ये बिग साइज लग्जरी कार होगी, जिसे खास न्यू जनरेशन के लिए तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस धांसू कार में 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो इसे सिंगल चार्ज पर लगभग 500 km तक की ड्राइविंग रेंज जनरेट करने में मदद करेगा। फिलहाल बाजार में मौजूद Harrier को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस नई कार में 19 इंच के अलॉय व्हील और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। ये 4 व्हील ड्राइव कार होगी, जिसे रेत, पानी और पहाड़ों पर आराम से ड्राइव कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार नवंबर 2024 में लॉन्च कर दी जाए और इसका बेस मॉडल 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है।
Harrier EV में आएंगे ये धाकड़ फीचर्स
- कार में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा।
- एसयूवी में बाहर के बेहतर व्यू के लिए पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी।
- कार के फ्रंट में चार्जिंग पॉइंट है और ये कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- इस कार में 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
- टाटा की इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
- कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
Maruti eVX की लंबाई 4300 mm होगी
ये हाई रेंज इलेक्ट्रिक कार होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 550 km तक चलेगी। Maruti eVX की लंबाई 4300 mm और चौड़ाई 1800 mm की होगी। कार में खराब रास्तों पर हाई पावर देने के लिए 60 kWh की दमदार बैटरी पैक मिलेगा। इस कार में एलईडी लाइट और हाई स्पीड अलर्ट का फीचर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरु में लॉन्च कर दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
Maruti eVX में मिलेंगे ये फीचर्स
- ये फॉर व्हील ड्राइव (4WD) कार होगी, जो खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करेगी।
- इस कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा।
- इस कार की हाइट 1600 mm की है।
- कार में अलॉय व्हील और रियर सीट पर कम्फर्टेबल ले स्पेस मिलेगा।
Mahindra XUV.e8 में 450 km तक की रेंज
इस बिग साइज कार में 60 kWh और 80 kWh दो बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा। ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 450 km तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार का बेस मॉडल 35 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। कार में फ्लैट बॉटम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइविंग असिटेंस सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। कार में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Bajaj की Pulsar और Dominar की रेस से खुली इस बाइक की पोल, देखें कौन सी जीती?
ये भी पढ़ें: 79950 रुपये कीमत, 60 की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है ये बाइक
ये भी पढ़ें: 49 Kmpl की माइलेज, 92000 कीमत, इस नए स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर