---विज्ञापन---

Tata अब लाएगी पहली CNG कूपे SUV, ज्यादा माइलेज के साथ स्पेस की नहीं होगी दिक्कत

Tata CURVV CNG Update: भारतीय कार बाजार में CNG वाहनों को खूब पसंद किया जा रहा है इसलिए टाटा मोटर्स भी हाल ही में लॉन्च हुई कर्व को CNG वर्जन में लॉन्च करने जा रही है...लेकिन कब और किस कीमत में इसे पेश किया जाएगा इस बारे में जानकारी.....

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 10, 2024 11:52
Share :

Tata CURVV CNG: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पहली कूपे एसयूवी CURVV को भारत में पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 45kWh और 55kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है जो क्रमशः 502km और 585km की रेंज ऑफर करता है। ख़ास बात ये है कि केवल 15 मिनट के चार्ज पर यह 150km चलेगी की रेंज ऑफर करेगी। 10-80% चार्ज होने में इसे सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स नई कर्व को iCNG में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Tata CURVV आएगी CNG में

नई कर्व में भी ड्यूल CNG टैंक को शामिल किया जा सकता है जो 30-30 लीटर के हो सकते हैं, जिससे डिग्गी (boot) में स्पेस की कोई किल्लत नहीं होगी। टाटा अपनी CNG कारों में iCNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसका अलावा टाटा की कारें CNG मोड पर डायरेक्ट स्टार्ट होती हैं जबकि अन्य CNG कारें पहले पेट्रोल मोड पर स्टार्ट की जाती हैं उसके बाद CNG पर शिफ्ट किया जाता है। Tata CURVV CNG के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

फीचर्स की लंबी लिस्ट

---विज्ञापन---

नई टाटा कर्व में 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें सामान रखने के लिए 500 लीटर का बूट स्पेस भी दिया है।

फ़ास्ट नहीं है टाटा कर्व EV

0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए इसे 8.6 सेकंड्स का समय लगता है। इसके सभी वेरिएंट में 167hp की पावर मिलती है। नई कर्व में 18 इंच के टायर्स मिलते हैं जोकि बेस्ट इन क्लास कहे जा सकते हैं। इसमें 190mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। नई कर्व बहुत ज्याद फ़ास्ट नहीं है।

ज्यादा कीमत ने किया निराश

नई CURVV EV की कीमत 17.49 रुपये से लेकर 21.99 रुपये तक जाती है, हमारे हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा है। आजकल कंपनियां गाड़ियों में भर-भर के फीचर्स दे रही हैं… एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है।

ज्यादा फीचर्स कारों में डाल दिए जाते हैं और बाद में इनकी कीमत आम ग्राहकों की पहुंच से बाहर निकल जाती है। खैर  नई कर्व पेट्रोल को अगले महीने पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahindra ने दिखाया नई Thar Roxx का चेहरा! इस दिन होगा कीमत का खुलासा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 10, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें