Skoda Cars: Skoda Auto India ने जुलाई की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने जुलाई 2022 में 4,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि 44 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। आपको बता दें कि स्कोडा भारत में कुशाक, स्लाविया, कोडियक की कई कारें बाज़ार में मिलती है।
और पढ़िए – लॉन्च हुआ रेट्रो लुक वाला ये धांसू स्कूटर, फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे
Skoda Cars Sales Report: स्कोडा ऑटो इंडिया भारत के बाजारों में अब मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, और हम ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि पिछले महीने की स्कोडा की गाड़ियों की सेल ये बताती है कि कारों का प्रदर्शन यहां अच्छा रहा है। स्कोडा ने जुलाई 2022 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक स्कोडा ऑटो ने जुलाई 2022 में 4,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि 44 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। जुलाई 2021 में 3,080 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जब कुशाक ने डेब्यू किया था। हाल ही में स्कोडा के इंडिया 2.0 विजन के तहत पेश पहली कार कुशाक की बिक्री को 1 साल पूरे हुए हैं ।
स्लाविया और कुशाक कारें
अगर ऐसा कहें कि लगातार बढ़ती इन कारों की सेल भारत में नया रिकॉर्ड बनी देगी, तो गलत नहीं होगा। अगर 2021 की सेल की तुलना इस साल से करें तो 2022 में कंपनी की कारों की अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। इस साल की तीसरी तिमाही और दूसरी छमाही की शुरूआत के साथ स्कोडा ऑटो का काम सराहनीय है। डा ऑटो की फैक्ट्रियां पुणे और औरंगाबाद में स्थित हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा कि ‘इस समय बड़ी खरीदारियां नहीं होती हैं, क्योंकि यह मॉनसून का समय होता है और त्योहारों का मौसम आने तक खरीदी को टाला जाता है। फिर भी हमने भारत के लिए निर्मित अपनी इंडिया 2.0 कारों कुशाक और स्लाविया के कारण अच्छी बिक्री की है। ऑक्टेविया और सुपर्ब भी अपने- अपने सेगमेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
कुशाक की बिक्री एक साल पहले इसी महीने इंडिया 2.0 के तहत हुई थी। नई स्कोडा का हाल ही में डेब्यू हुआ था, जिसने भारत के लिए भारत में निर्मित एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लैटफॉर्म के बलबूते अपनी इंडिया 2.0 रणनीति पर कार्य किया था।
और पढ़िए – टाटा टिआगो का ये नया XT वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कुशाक की कीमत
भारत में कुशाक की कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि कुशाक टॉप मॉडल की प्राइस 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। स्कोडा कुशाक वेरिएंट्स: यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
स्कोडा स्लाविया की कीमत
स्कोडा स्लाविया कार की कीमत 10.99 लाख से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की प्राइस 18.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कोडा स्लाविया वेरिएंट्स : यह गाड़ी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें