---विज्ञापन---

Tata Tiago: टाटा टिआगो का ये नया XT वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Tiago XT: टाटा की कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 5 नए फीचर्स के साथ कंपनी ने अपना नया XT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, तो आइए बताते है आपको इस कार के सभी शानदार फीचर्स की…  ---विज्ञापन--- और पढ़िए – आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 2, 2022 11:44
Share :

Tata Tiago XT: टाटा की कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 5 नए फीचर्स के साथ कंपनी ने अपना नया XT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, तो आइए बताते है आपको इस कार के सभी शानदार फीचर्स की…

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे सस्ती TVS Bike, जाने कीमत और फीचर्स

 

---विज्ञापन---

Tata Tiago XT: Features

टाटा ने अपनी हैचबैक Tata Tiago में नया XT वेरिएंट पेश किया है। इस वैरिएंट 5 नए फीचर्स भी दिए गए है। इस नये XT वेरिएंट में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, रियर पार्सल सेल्फ,को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप,रियर पार्सल सेल्फ, रियर कैमरा, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम,4 ट्विटर स्पीकर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए है।

Tata Tiago XT की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए से शुरू है।

Revotron 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर और टाटा टिआगो और पेट्रोल इंजन टिआगो NRG में दिया गया है, जो 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये इंजन बेहद पावरफुल है जो ड्राइविंग के दौरान थ्रिल पैदा करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग,रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

और पढ़िए – इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’

 

पुरानी टिआगो NRG की बात करें तो टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम पर बेस्ड थी। पर टाटा ने अब टियागो के नए XT ट्रिम के आधार पर NRG का कम कीमत वाला वैरिएंट बजट ग्राहकों के लिए पेश किया है। टिआगो XT के मुकाबले NRG XT में 10mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-आउट रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर मिलता है।

 

औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें

Click Here – News 24 APP अभीdownload करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 31, 2022 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें