---विज्ञापन---

Salman khan के अलावा ये 4 सुपरस्टार यूज करते हैं बुलेटप्रूफ कार, जिनपर बारूद भी बेअसर

Bollywood Stars Bulletproof Cars: सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां भी बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस बॉलीवुड स्टार के पास कौन सी लग्जरी बुलेप्रूफ़ कार है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 28, 2024 10:40
Share :

Bollywood Stars Bulletproof Cars: बॉलीवुड स्टार्स और उनकी कार… हमेशा चर्चा में रहते हैं।अभी हल ही में सलमान खान ने अपनी सेफ्टी के लिए नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। लेकिन सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां भी बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस बॉलीवुड स्टार के पास कौन सी लग्जरी बुलेप्रूफ़ कार है।

सलमान खान

हाल ही में सलमान खास ने अपनी सेफ्टी के लिए  लगभग 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। इस गाड़ी को सलमान ने दुबई से सीधे मुंबई आयात किया गया है। इसके साथ ही सलमान लाइसेंस वाली गन भी हमेशा अपने साथ रखते हैं। सलमान खान ने इस गाड़ी को अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खरीदना है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा सुपरस्टार सलमान खान को लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

---विज्ञापन---

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता के प्रति अपनी दुश्मनी सार्वजनिक रूप से जाहिर की है, जिसके बाद अभिनेता को अपनी सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत करनी पड़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में लगभग 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी को दुबई से सीधे मुंबई आयात किया गया है। इसके साथ ही सलमान लाइसेंसी गन भी हमेशा अपने साथ रखते हैं।

---विज्ञापन---

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पास भी एक बुलेटप्रूफ कार है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। ऋतिक के पास मर्सिडीज बेंज वी क्लास बुलेटप्रूफ है। वैसे ऋतिक अपनी हेल्थ और सेफ्टी को लेकर बेहद सजग रहते हैं। ऋतिक के पास भी कार का बड़ा कलेक्शन है, लेकिन उनकी गाड़ी मर्सिडीज बेंज वी क्लास बुलेटप्रूफ कार सबसे अलग और खास मानी जाती है। यह इतनी मजबूत है कि गोली का भी इस पर असर नहीं होता। सेफ्टी के लिए इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गये हैं।

आमिर खान

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने पास वैसे तो कई कारें मौजूद हैं लेकिन उन्होंने अपनी मर्सिडीज S600 गार्ड को बुलेटप्रूफ करवा लिया है। आमिर ने यह कदम अंडरवर्ल्ड से मिल रही धमकियों के बाद उठाया है। सेफ्टी के लिए यह एक बेहतरीन कार मानी जाती है। इसमें कई कमाल के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर अभिनेता और सांसद सनी देओल के पास भी कई कारें हैं लेकिन उनके गैत्राज में भी एक ऑडी कार भो है जो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। सनी को अक्सर इस गाड़ी में सफर करते देखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के कार कलेक्शन में ऑडी A8 और रेंज रोवर जैसी कारें भी हैं। सुनी अक्सर रेंज रोवर  में नजर आते हैं।

शाहरुख खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के पास एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। लेकिन वो अक्सर अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं। शाहरुख खान के पास मर्सिडीज-बेंज एस600 गार्ड बुलेटप्रूफ है। उनकी यह कार बुलेटप्रूफ और बम प्रूफ है। इस लग्जरी कार में शाहरुख़ खास की सभी जरूरत की मौजूद हैं। SRK अक्सर अपनी इस बुलेट प्रूफ कार में नजर आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Punch CNG Vs Nexon CNG: दोनों में से कौन सी सीएनजी कार चुनें, आसान भाषा में समझें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 28, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें