---विज्ञापन---

Royal Enfield Classic 350 से इन 5 चीजों में आगे है Harley-Davidson X440, जानें डिटेल्स

Royal Enfield Classic 350 Vs Harley-Davidson X440 details in hindi: हार्ले में हाई माइलेज निकलती है। दोनों बाइक्स में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 8, 2024 14:54
Share :
Royal Enfield Classic 350 price and Harley-Davidson X440 Comparison
Royal Enfield Classic 350 और Harley-Davidson X440 के बीच कंपैरिजन

Royal Enfield Classic 350 Vs Harley-Davidson X440 details in hindi: बाजार में रेट्रो लुक और हैवी पावरट्रेन बाइक्स का अलग ही क्रेज है। इस सेगमेंट में दो शानदार बाइक्स हैं Royal Enfield Classic 350 और Harley-Davidson X440. Harley की मोटरसाइकिल की कीमत 2.85 लाख और Royal Enfield की 2.30 लाख (दोनों प्राइस बेस मॉडल और एक्स शोरूम हैं) है। कीमत रॉयल एनफील्ड की कम है, लेकिन माइलेज और अन्य फीचर्स की बात करें तो Harley-Davidson X440  में कई चीजें ज्यादा मिलती हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें royal enfield classic 350 vs harley davidson x440

---विज्ञापन---

हाई पावर इंजन देता है स्पीड

Classic 350 में 349 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। वहीं, Harley की बाइक में 440 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन सड़क पर हाई स्पीड जनरेट करता है। बाइक खराब रास्तों, रेत और पानी में जानदार परफॉमेंस देती है।

---विज्ञापन---

माइलेज और ट्रांसमिशन

Harley-Davidson X440 में 35 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। वहीं, रॉयल एनफील्ड में 32 kmpl की माइलेज मिलती है। Classic 350 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जबकि X440 में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

फ्यूल कैपेसिटी और वजन

रॉयल एनफील्ड की बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Harley-Davidson X440 में 13.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। यह दोनों लॉन्ग रूट बाइक हैं। हार्ले की बाइक में 190.5 kg का वजन है जबकि क्लासिक इससे पांच किलो अधिक वजन के साथ 195 kg में आती है। हल्की बाइक को संकरी जगहों से मोड़ना और तेज स्पीड में उसे कंट्रोल करना आसान होता है।

इन बाइक्स के बारे में यह भी जानें

  • दोनों मोटरसाइकिलों की सीट हाइट 805 mm की है।
  • दोनों बाइक्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • Royal Enfield Classic 350 का टॉप मॉडल 2.63 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। वहीं, हार्ले 3.31 लाख में अपने टॉप मॉडल को ऑफर करती है।
  • रॉयल एनफील्ड में 6 वेरिएंट और 15 कलर आते हैं। Harley-Davidson में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन हैं।
  • X440 में 27 bhp की पावर मिलती है, वहीं, Classic 350 सड़क पर 20.2 bhp की पावर जनरेट करती है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें royal enfield classic 350 vs harley davidson x440

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 08, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें