---विज्ञापन---

85 km की हाई ड्राइविंग रेंज, महज 8 सेकंड में फर्राटा रफ्तार, इस स्कूटर को सड़क पर चलता देख सब कहते हैं ‘हवा में उड़ता जाए’

EV Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में स्टार्टअप कंपनी क्वांटम एनर्जी का धाकड़ स्कूटर आता है Quantum Elektron. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 85 km तक चलता है। स्कूटर का सफेद रंग हाई डिमांड पर रहता है। महज 8.5 सेकंड में 0 से […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 23, 2023 17:34
Share :
Quantum Elektron price, Quantum Elektron range, scooters under 1 lakhs, ev scooters
Quantum Elektron

EV Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में स्टार्टअप कंपनी क्वांटम एनर्जी का धाकड़ स्कूटर आता है Quantum Elektron. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 85 km तक चलता है। स्कूटर का सफेद रंग हाई डिमांड पर रहता है।

महज 8.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार

इस स्टाइलिश स्कूटर में 50 Kmph की टॉप स्पीड है, जिससे यह सिटी और खराब रास्तों पर धाकड़ परफॉमेंस देता है। यह स्कूटर महज 8.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 1000 पावर की मोटर दी गई है। इसकी सीट को खास तौर पर आरामदायक सफर के लिए बनाया गया है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

डिजिटल कंसोल और यूएसबी चार्जर

इसमें ट्यूबलेस टायर, डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जर, एलसीडी डिस्प्ले, एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिस्क ब्रेक जैसे सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Quantum Energy Quantum Elektron शुरूआती कीमत 1,00,592 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका एक वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है।

12 इंच का व्हीलबेस

इसके अलावा कंपनी का धांसू स्कूटर है Quantum Bziness. इसमें 1200 वाट की पावर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 55 kmph है। स्कूटर लगभग 130 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें 12 इंच का व्हीलबेस है। स्कूटर में रिमोट लॉक, अनलॉक, एक यूएसबी चार्जर, एक एलसीडी डिस्प्ले, एक एंटी-थेफ्ट अलार्म आदि फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 23, 2023 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें