---विज्ञापन---

Petrol Vs Cng Vs Ev: किस कार को लेने से बचेंगे आपके पैसे? किसकी रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम, जानें डिटेल

पेट्रोल गाड़ियां हाई पिकअप देती हैं, वहीं, सीएनजी की कार में रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो हाईवे पर इनके चार्जिंग स्टेशन कम हैं। Tata की Tiago में सीएनजी, पेट्रोल और ईवी तीनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 24, 2024 18:21
Share :
Petrol Vs Cng Vs Ev
Petrol Vs Cng Vs Ev

Petrol Vs Diesel Vs Cng Vs Ev details in hindi: कार हर घर की जरूरत बन चुकी है, ऑफिस जाना हो या फिर लॉन्ग ट्रिप पर यह बेस्ट ऑप्शन है। बाजार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी पावरट्रेन में गाड़ियां अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें से कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है, किसे लेना फायदेमंद होगा और किसकी रनिंग कॉस्ट कम पड़ेगी? इसे लेकर अकसर कन्फ्यूजन बन रहती है। आइए इस खबर में इन सब सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Tata Altroz Racer

---विज्ञापन---

 

पेट्रोल कार सीएनजी के मुकाबले कहां आगे?

---विज्ञापन---

पेट्रोल और डीजल गाड़ियां सीएनजी के मुकाबले हाई पिकअप और लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देती हैं। सीएनजी गाड़ियां लैग करती हैं और पेट्रोल के मुकाबले इनकी मेंटेनेंस ज्यादा पड़ती है। रनिंग कॉस्ट की बात करें तो सीएनजी की गाड़ियों में हाई माइलेज मिलती है, जिससे ये पेट्रोल के मुकाबले चलने में सस्ती पड़ती हैं। पिछले कुछ सालों से कार निर्माता कंपनियां अपनी डीजल गाड़ियों को बंद करता जा रहा है, टाटा मोटर्स की बात करें तो यह अपनी tata altroz में डीजल इंजन ऑफर करता है, जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक है।

 

 

सिटी के लिए ईवी कार है बेस्ट

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो यह कार सिटी के लिए बेस्ट हैं। फिलहाल इनके चार्जिंग स्टेशन कम हैं जिससे लॉन्ग रूट पर इन्हें चलाने में दिक्कत होती है। इसके अलावा अगर आप कार को उसके साथ मिलने वाले चार्जर से घर पर चार्ज करेंगे तो इनकी रनिंग कॉस्ट सस्ती पड़ती है। जबकि फास्ट चार्जर या बाहर से चार्ज करने पर इसकी रनिंग कॉस्ट ज्यादा पड़ती है।

 

 

सीएनजी गाड़ियों को लेने के फायदे और नुकसान

सीएनजी गाड़ियां 1 लाख किलोमीटर से अधिक चलने के बाद लैग करने लगती हैं यानी सड़क पर चलते हुए उनकी पावर कम महसूस होती है। पहाड़ या खराब रास्ते पर इनका पिकअप पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले कम मिलता है। आफ्टर मार्केट सीएनजी फिटेड गाड़ियों में आग लगने का खतरा अधिक होता है। कंपनी फिटेड सीएनजी गाड़ियां खरीदने पर ऑन रोड पर यह महंगी जरूरत पड़ती हैं लेकिन पेट्रोल के मुकाबले इनकी रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है।

 

 

CNG और EV दोनों इंजन ऑप्शन में आती है Tata Tiago

Tata Tiago न्यू जनरेशन कार है, जिसमें डैशिंग लुक्स के लिए 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का ईवी वर्जन सिंगल चार्ज पर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। यह कार ऑटो डिमिंग IRVM के साथ आती है। Tata Tiago पेट्रोल इंजन में शुरुआती कीमत 6.97 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन पावरट्रेन मिलता है, जो हाई स्पीड के लिए 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बता दें कार का ईवी वर्जन शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये ऑन रोड पर अवेलेबल है।

 

 

Tata Tiago में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और हाई ड्राइविंग रेंज।
  • कार का सीएनजी वर्जन 26.49 km/kg की हाई माइलेज देता है।
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
  • कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
  • Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

 

Tata Tiago

Tata Tiago

Tata Tiago में मिलते हैं हाईटेक फीचर्स

  • ईवी में इसमें 19.2 kWh और 24 kWh दो बैट्री पैक आता है।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।
  • कार में पांच वेरिएंट XE, XM, XT (O), XT, और XZ+ ऑफर किए जाते हैं।
  • इसमें USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर दिया गया है, जिससे आप अपना मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गेट्स चलती कार में चार्ज कर सकते हैं।
  • 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, जो हाई पिकअप देता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 24, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें