---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10: खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगी ये धांसू कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

New Maruti Alto K10: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे है तो आज हम आपको मारुति की किफायती और सस्ती कार के बारें में बताने जा रहे है, जो जल्द ही बाजार में पेश होने वाली है। मारुति सुजुकी अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट मॉडल 2022 ऑल्टो के10 को इस महीने […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 6, 2022 14:32
Share :

New Maruti Alto K10: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे है तो आज हम आपको मारुति की किफायती और सस्ती कार के बारें में बताने जा रहे है, जो जल्द ही बाजार में पेश होने वाली है। मारुति सुजुकी अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट मॉडल 2022 ऑल्टो के10 को इस महीने लॉन्च करने जा रही है। Maruti Alto K10 कम कीमत में ये कार बजट ग्राहकों के लिए बेहद ही खास है। आज की हमारी इस खबर में चलिए बात करते है कि नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो की सभी खास फीचर्स की…

New Maruti Alto K10: आपको बता दें कि ये कार भारत में 7 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में 18 तारीख को लॉन्च होने जा रही है। इस New Maruti Alto K10 से कई वेरिएंट्स इस बार भारतीय बाजार में सामने आने वाले है। नई ऑल्टो लॉन्च से पहले इस हैचबैक की कई जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं। आने वाले इस हैचबैक कार के ये सभी मॉडल जल्द ही लॉन्च होगें। नई ऑल्टो के10 को STD, LXi, VXi और VXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के लुक 11 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है और इनमें 7 मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएNew Maruti Alto K10: खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगी ये धांसू कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

New Maruti Alto K10: Engine

---विज्ञापन---

नई जानकारियां जो सामने आई है उनके अनुसार ये हैचबैक 3530mm लंबी, 1490mm चौड़ी और 1520mm ऊंची होंगी। मौजूदा मॉडल की तुलनी अगर हम आने वाले नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से करें तो यह ऑल्टो ज्यादा लंबी और ऊंची होने के साथ ही बेहतर स्पेस के साथ आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 ऑल्टो के10 का वजन 1150 किलोग्राम होगा। इस एंट्री लेवल हैचबैक में 998cc का नेचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 66 bhp की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। नई ऑल्टो 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी।

New Maruti Alto K10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए के आसपास होगी। मारुति ऑल्टो के 10 की कीमतें मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा होगा। आने वाली इस कार की कई फीचर्स मौजूदा मॉडल की फीचर्स से अलग होगी। इसको रिडिजाइन करके इसकी लुक को और बेहतर कर दिया गया है।

 

और पढ़िएElectric Vehicle: 15 साल पुराने डीजल वाहन बनेंगे इलेक्ट्रिक, जानें दिल्ली का ये Plan

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें 

 

 

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 06, 2022 08:48 AM
संबंधित खबरें