---विज्ञापन---

ऑटो

नई Hyundai Venue भारत में लॉन्च: इस कीमत पर लग्जरी इंटीरियर और 3 इंजन ऑप्शन के साथ आई नई SUV, देखें डिटेल्स

New Hyundai Venue भारत में लॉन्च हो गई है. इस बार SUV पूरी तरह से नए डिजाइन,लग्जरी इंटीरियर और तीन इंजन विकल्पों के साथ आई है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 4, 2025 13:46
लॉन्च हुई नई Hyundai Venue.
लॉन्च हुई नई Hyundai Venue.

New Hyundai Venue Launch: भारत में Hyundai ने अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV का अगला जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है 2025 Hyundai Venue और Venue N Line. कंपनी ने इसे पूरी तरह नए डिजाइन और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है. इस SUV की बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपये में शुरू हो चुकी थी, और अब इसका पर्दा आधिकारिक रूप से उठ चुका है. नई Venue न केवल ज्यादा बोल्ड दिखती है, बल्कि पहले से ज्यादा स्पेशियस, एडवांस और लग्जरी भी है.

Design: पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार

नई Hyundai Venue का लुक पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर और प्रीमियम हो गया है. SUV अब 48mm ज्यादा ऊंची और 30mm ज्यादा चौड़ी है. इसके डायमेंशन 3995mm लंबाई, 1800mm चौड़ाई और 1665mm ऊंचाई के हैं. डिजाइन में बड़ा बदलाव quad-beam LED हेडलाइट्स, ट्विन-हॉर्न LED DRLs और डार्क क्रोम ग्रिल के रूप में दिखता है. नई R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और हॉरिजॉन LED लैंप इसके स्टाइल को और उभारते हैं. पीछे की ओर दिया गया इन-ग्लास Venue लोगो इसे प्रीमियम टच देता है.

---विज्ञापन---

Interior: लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल

नई Venue का केबिन अंदर से पूरी तरह नया है. Hyundai ने इसे “Harchitecture” नाम दिया है, जो इंटीरियर को ज्यादा चौड़ा और क्लीन फिनिश लुक देता है. डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे अपहोल्स्ट्री, टेराजो टेक्सचर्ड सरफेस और मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग के साथ केबिन काफी प्रीमियम फील देता है. डैशबोर्ड में दिया गया डुअल 12.3-इंच का कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक साथ जुड़ा है.

Comfort Features: ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए लग्जरी एक्सपीरियंस

Hyundai ने नई Venue में कम्फर्ट पर भी खास ध्यान दिया है. इसमें डुअल-टोन लेदर सीट्स के साथ Venue ब्रांडिंग, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, टू-स्टेप रीक्लाइनिंग रियर सीट और रियर विंडो सनशेड जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन सबके चलते लंबी यात्राएं और भी आरामदायक होंगी.

---विज्ञापन---

Engine & Drive Mode: तीन पावरफुल ऑप्शंस के साथ

नई Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं-

  • 1.2L Kappa MPi पेट्रोल इंजन: 82 hp पावर और 114.7 Nm टॉर्क के साथ, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स.
  • 1.0L Turbo GDi पेट्रोल इंजन: 118.3 hp पावर और 172 Nm टॉर्क के साथ, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स.
  • 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन: 115 hp पावर और 250 Nm टॉर्क के साथ, 6-स्पीड मैनुअल और नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स.

New Hyudai Venue की कीमत

वेरिएंट्सHX2HX4HX5
कीमत7, 89,900 रुपये 8, 79, 900 रुपये9, 14, 900 रुपये

    वेरिएंट और नए कलर ऑप्शन

    Hyundai ने Venue के वेरिएंट नाम भी नए तरीके से तय किए हैं- अब यह HX2 से लेकर HX10 तक के ट्रिम में मिलेगी. साथ ही कंपनी ने दो नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं- Hazel Blue और Mystic Sapphire, जो SUV को और फ्रेश लुक देते हैं.

    एक नजर में देखें डिटेल्स

    ऑल-न्यू Hyundai Venue के हाइलाइट्स

    • बड़ा और दमदार लुक: नई Hyundai Venue अब पहले से ज्यादा ऊंची, चौड़ी और लंबे व्हीलबेस के साथ आई है. इससे इसमें ज्यादा स्पेस और SUV जैसी मजबूत रोड प्रेजेंस मिलती है.
    • नई तकनीक वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम: कार में Hyundai का नया Connected Car Navigation Cockpit (ccNC) सिस्टम दिया गया है, जिसे NVIDIA की टेक्नोलॉजी से और तेज बनाया गया है.
    • डुअल पैनोरामिक डिस्प्ले: केबिन में दो 12.3 इंच (कुल 62.5 सेमी) के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले दिए गए हैं, जो डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ते हैं. साथ ही टेराज़ो-टेक्सचर्ड डैशबोर्ड लुक को प्रीमियम बनाता है.
    • OTA अपडेट सपोर्ट: कार में 20 तक कंट्रोलर्स दिए गए हैं जो Over-the-Air (OTA) अपडेट सपोर्ट करते हैं. यानी सॉफ्टवेयर अपग्रेड अब बिना वर्कशॉप जाए भी संभव है.
    • एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स: ग्लोबल K1 प्लेटफॉर्म पर बनी इस SUV में 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं. इनमें से 33 फीचर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

    ऑल-न्यू Hyundai Venue N Line के हाइलाइट्स 

    • 32 खास अपग्रेड्स: नई Venue N Line में स्टैंडर्ड Venue के मुकाबले 32 एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं- जैसे नया स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, परफॉर्मेंस कंट्रोल बटन, विंग-टाइप स्पॉइलर और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट.
    • स्टाइलिश अलॉय व्हील्स: इसमें R17 (436.6 मिमी) डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर लाल ब्रेक कैलिपर्स SUV को एक स्पोर्टी और पावरफुल लुक देते हैं.
    • स्पोर्टी इंटीरियर: ब्लैक इंटीरियर पर रेड हाइलाइट्स के साथ इसका केबिन और भी स्टाइलिश और डायनेमिक दिखता है.
    • एडवांस कनेक्टेड ड्राइविंग: इसमें 12.3 इंच का ccNC नेविगेशन सिस्टम है, जो NVIDIA से संचालित है और C-OTA अपडेट्स सपोर्ट करता है, जिससे ड्राइविंग और भी स्मार्ट और कनेक्टेड बनती है.
    • सेफ्टी का नया स्टैंडर्ड: Venue N Line में ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी दी गई है, साथ ही 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स और 41 स्टैंडर्ड सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं.

    ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Venue New vs Old: जानें कितनी बदल गई है SUV की डिजाइन और फीचर्स

    First published on: Nov 04, 2025 01:25 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.