---विज्ञापन---

ऑटो

नई Hyundai VENUE 2025: बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस टेक, सिर्फ 25,000 में बुकिंग शुरू

2025 की नई Hyundai VENUE अब बुकिंग के लिए खुली है. लंबा व्हीलबेस, Dual-tone लेदर सीट्स और 12.3 कर्व्ड डिस्प्ले के साथ यह कॉम्पैक्ट SUV टेक्नोलॉजी और स्टाइल का नया क्राइट एरिया पेश करेगी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 24, 2025 14:34
Hyundai Venue
टेक्नोलॉजी और स्टाइल का नया एक्सपीरियंस.

Hyundai VENUE 2025: Hyundai Motor India Limited ने अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नया माइलस्टोन पेश करते हुए नई Hyundai VENUE की बुकिंग शुरू कर दी है, और यह अपनी बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ शहर की सड़कों पर दबदबा बनाएगी. ‘Tech up. Go beyond.’ का मोटो लेते हुए, यह SUV ग्राहकों को हर ड्राइव में ज्यादा स्टाइल, ज्यादा कम्फर्ट और ज्यादा इनोवेशन का एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है.

बोल्ड और स्पेसियस एक्सटीरियर्स

नई Hyundai VENUE अब पहले से लंबी, चौड़ी और ऊंची हो गई है, जिससे इसका रोड प्रजेंस और भी दमदार लगता है. इसमें ट्विन हॉर्न LED DRLs, क्वाड बीम LED हेडलैंप्स, मस्कुलर व्हील आर्च डिजाइन, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं. इसके स्कल्प्टेड कैरेक्टर लाइन्स और सिग्नेचर C-पिलर गार्निश SUV को अलग पहचान देते हैं.

---विज्ञापन---

मेन एक्सटीरियर हाइलाइट्स:

  • लंबाई: 3995 mm, चौड़ाई: 1800 mm, ऊंचाई: 1665 mm, व्हीलबेस: 2520 mm
  • ट्विन हॉर्न LED DRLs और क्वाड बीम LED हेडलैंप्स
  • होरिजॉन LED पोजिशनिंग लैंप और रियर होरिजॉन LED टेल लैंप्स
  • ब्रिज टाइप रूफ रेल्स और इन-ग्लास VENUE एम्बलम

प्रीमियम और टेक-फॉरवर्ड इंटीरियर्स

कॉकपिट में कदम रखते ही Dual-tone डार्क नेवी और डव ग्रे इंटीरियर्स, लेदर सीट्स और टेराजो-टेक्सचर क्रैश पैड आपको स्वागत करते हैं. 12.3” + 12.3” कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और क्लस्टर के लिए उपलब्ध है. इस SUV में आरामदायक सीट्स, 2-स्टेप रेक्लाइनिंग रियर सीट्स, रियर AC वेंट्स और प्रीमियम आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं भी हैं.

मेन इंटीरियर हाइलाइट्स:

  • Dual 62.5 cm कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले
  • डुअल टोन लेदर सीट्स और VENUE ब्रांडिंग
  • कॉफी टेबल सेंट्रल कंसोल के साथ मून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंग
  • D-कट स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीट
  • रियर विंडो सनशेड और बेहतर हेडरूम व लेगरूम

पावर और ड्राइविंग ऑप्शन

नई Hyundai VENUE तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है Kappa 1.2L MPI पेट्रोल, Kappa 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल और U2 1.5L CRDi डीजल. ट्रांसमिशन में मैनुअल, ऑटोमेटिक और DCT ऑप्शन उपलब्ध हैं. ये विकल्प हर ड्राइवर के लिए डायनामिक और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करते हैं.

---विज्ञापन---

नई वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन्स

Hyundai ने इस SUV के लिए नया HX वैरिएंट नाम पेश किया है, जो Hyundai Experience को दर्शाता है. नई VENUE छह मोनोटोन रंगों और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. ग्राहकों को अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी के अनुसार रंग चुनने की आजादी मिलेगी.

पेट्रोल वेरिएंटडीजल वेरिएंट
HX 2HX 2
HX 4HX 5
HX 5HX 7
HX 6HX 10
HX 6T
HX 8
HX 10

कलर ऑप्शन

  • Hazel Blue- हेजल ब्लू
  • Hazel Blue with Abyss Black Roof- हेजल ब्लू विद एबिस ब्लैक रूफ
  • Mystic Sapphire- सफायर
  • Atlas White with Abyss Black Roof- एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ
  • Atlas White- एटलस व्हाइट
  • Titan Grey- टाइटन ग्रे
  • Dragon Red- डेग्रोन रेड
  • Abyss Black- एबिस ब्लैक

बुकिंग शुरू

नई Hyundai VENUE की बुकिंग देशभर के किसी भी Hyundai डीलरशिप पर 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत देकर की जा सकती है. इसके साथ ही Hyundai की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके भी बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत की 5 सबसे किफायती डीजल कारें: बजट और पावर का सही मेल

First published on: Oct 24, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.