---विज्ञापन---

शोरूम पर खड़ी धूल खा रही ये सेडान कार, पिछले महीने बिकी सिर्फ इतनी यूनिट्स

Maruti Ciaz sales dropped: मारुति सुजुकी सियाज एक शानदार सेडान कार है जो न सिर्फ बढ़िया स्पेस के साथ आती है बल्कि इसका इंजन भी दमदार है। हालाकि डिजाइन के मामले ये कार अब पुरानी हो चली है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 2, 2024 10:46
Share :

Maruti Suzuki Ciaz Sale Dropped : मारुति सुजुकी ने जून महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूटिलिटी सेगमेंट को छोड़ दिया जाए तो दूसरे सेगमेंट की कारों की बिक्री इस बार गिरी है। वहीं मारुति की सेडान कार सियाज की बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही है। पिछले 6 महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी एक बार भी 1000 कारें एक महीने में नहीं बेच सकी है।  Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है। आखिर क्यों सियाज की बिक्री लगातार गिर रही है? आइये जानते हैं…

सियाज की कमजोर बिक्री

मारुति सुजुकी ने सियाज को पहली बार 2014 में लॉन्च किया था और इस कार ने आते ही हुंडई वरना और होंडा सिटी को बिक्री के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया था। अब समय के साथ वरना और सिटी में तो बदलाव किये गये पर सियाज में कोई नयापन देखने को नहीं मिला। यही कारण है कि लगातार इस कार की बिक्री गिर रही है। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी कंपनी इस कार की बिक्री जारी रखना चाहती है। अब इसका मतलब ये हुआ कि हमें जल्द ही सियाज का फेसलिफ्ट मॉडल देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

पिछले 6 महीने ऐसा रहा सियाज की बिक्री का हाल

महीना  सेल्स नंबर 
Jan 2024 363 यूनिट्स बिकी
Feb 2024 481 यूनिट्स बिकी
Mar 2024 590 यूनिट्स बिकी
Apr 2024 867 यूनिट्स बिकी
May 2024 730 यूनिट्स बिकी
June 2024 572 यूनिट्स बिकी

इंजन और सेफ्टी

इस कार में 1462cc का हाइब्रिड स्मार्ट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 103PS की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 20 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सियाज में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, डबल डिस्क ब्रेक और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

साइज़ और वजन 

डायमेंशन (mm)
लम्बाई 4490mm
चौड़ाई 1730mm
ऊंचाई 1485mm
व्हीलबेस 2650mm
वजन 957kg
बूट स्पेस 510 लीटर

फीचर्स और स्पेस 

सेडान कार सेगमेंट में सियाज अपने स्पेस और फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है और स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है। इसके बूट में आपको 510 लीटर का स्पेस मिल जायेगा जिससे आप काफी सामान कैरी कर सकते हैं।

इस कार में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि अब काफी पुराना हो गया है और यहां पर कंपनी को वाकई अपडेट करने की जरूरत है, दरअसल सियाज अब पुरानी नज़र आने लगी है जबकि इसी सेगमेंट की होंडा सिटी और हुंडई वरना के फेसलिफ्ट मॉडल आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 27km की माइलेज, 5.33 लाख रुपये कीमत, भारत में जमकर बिकी ये 7 सीटर कार

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 02, 2024 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें