---विज्ञापन---

28 की माइलेज, 8 लाख से कम कीमत, इस 5 Seater Car में Hybrid का ऑप्शन

Maruti की इस कार में 180 kmph की टॉप स्पीड निकलती है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। ये कार पांच वेरिएंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ मिलती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 19, 2024 18:57
Share :
Maruti Fronx price, Maruti Fronx mileage, Hybrid cars, cars under 8 lakh Maruti cars
Maruti Fronx

Maruti Fronx Hybrid car: बाजार में इन दिनों हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज है, ये गाड़ियां पेट्रोल की खपत कम करती हैं। इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक सस्ती कार है Maruti Fronx. इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इस कार में सीएनजी इंजन भी अवेलेबल है। कार का बेस मॉडल 8.71 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है, ये 5 सीटर कार है, जिसमें सेफ्टी के एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Fronx में 10 कलर ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन

जून 2024 में Maruti Suzuki Fronx के कुल 9688 यूनिट्स की सेल हुई है। ये कार अट्रैक्टिव 10 कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है। इस धांसू कार में 998 cc और 1197 cc दो इंजन पावरट्रेन आते हैं। इस हैचबैक कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm और हाइट 1550 mm की है। ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कार का सीएनजी इंजन 9.44 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।

---विज्ञापन---
Maruti Suzuki Fronx 
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 13,643
Feb 2024 14,168
Mar 2024 12,531
Apr 2024 14,286
May 2024 12,681
Jun 2024 9,688

 

Maruti Fronx में 308 लीटर का बूट स्पेस

ये फैमिली कार है, इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिससे ज्यादा सामान के साथ लंबी दूरी का सफर करने में आसानी होती है। कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है। ADAS सड़क पर हादसे से बचाव के लिए अलर्ट जारी करता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो चारों पहियों पर ड्राइवर का फुल कंट्रोल देता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

 

Maruti Suzuki Fronx 

Key Specification

Fuel Type Petrol
Engine
998 cc Turbocharged
Transmission
Manual & Automatic (TC)
Mileage
20.01 to 21.5 kmpl
Power
99 bhp @ 5500 rpm
Torque
147.6 Nm @ 2000 rpm

 

Maruti Suzuki Fronx में ये फीचर्स

  • कार में 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जिससे कार खराब रास्तों पर कार जमीन पर टच नहीं होती है।
  • कार में सीट बेल्ट रिमांइडर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
  • हाई स्पीड के लिए कार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, ये कार 180 kmph की टॉप स्पीड देती है।
  • कंपनी कार में पांच वेरिएंट ऑफर करती है।
  • ये कार अलॉय व्हील और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है।

 

10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Maruti Suzuki Fronx का बाजार में Kia Sonet, Mahindra XUV 3X0, Tata Nexon और Hyundai Venue से मुकाबला होता है। Kia Sonet की बात करें तो ये कार एलईडी हेडलैंप और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसमें मैक्सिमम 1493 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स के साथ ऑफर की जा रही है। यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है।

Kia Sonet 
Car Specifications
Price
Rs. 9.69 Lakh onwards
Engine
1197 cc, 1493 cc & 998 cc
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual, Clutchless Manual (IMT) & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

Kia Sonet में आते हैं ये धांसू फीचर्स

  • कार में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं
  • इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है, जिससे बाहर का शानदार व्यू मिलता है।
  • इस कार में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें आती हैं, जिससे ड्राइव एक्सपीरियंस इम्प्रूव होता है।

Kia में मिलता है ये भी..

  • इसमें एलईडी हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट मिलती है।
  • ये कार 9 वेरिएंट और हाई एंड फ्रंट लुक में आती है।
  • कार में सीट बेल्ट रिमांडर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:  Tata Curvv को टक्कर देगी Toyota की ये Hybrid Car, 27 की माइलेज और कीमत…

ये भी पढ़ें:  Nissan X-Trail से उठा पर्दा, 3 कलर, सनरूफ और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 19, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें