---विज्ञापन---

Comparison: नई Kawasaki Eliminator 500 का इन जबरदस्त बाइक्स से होगा मुकाबला

Kawasaki Eliminator 500 rivals details in hindi: कावासाकी की यह नई बाइक 451cc इंजन पावर के साथ आती है। इसमें 45 hp की पावर जनरेट होती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 4, 2024 15:14
Share :
Kawasaki Eliminator 500 rivals Royal enfield super meteor 650 Aprilia RS 457 know specification
Kawasaki Eliminator 500 rivals Royal enfield super meteor 650

Kawasaki Eliminator 500 rivals details in hindi: कावासाकी स्टाइलिश लुक और हाई पावर इंजन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक Kawasaki Eliminator 500 लॉन्च की है। इस नई बाइक में 451cc का दमदार इंजन दिया गया है। बाइक लवर्स इसे बाजार में पहले से मौजूद Royal enfield super meteor 650 और दिसंबर 2023 में लॉन्च हुई रेसर बाइक Aprilia RS 457 से कम्पेयर कर रहे हैं।

6 स्पीड गियरबॉक्स

Kawasaki Eliminator 500, Royal enfield super meteor 650 और Aprilia RS 457 तीनों 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। Kawasaki में लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो लंबी दूरी के सफर में जल्दी से हीट नहीं होता है। वहीं, Royal enfield में कंपनी ने 648cc और Aprilia में 457 cc का जानदार इंजन मिलता है। Kawasaki का फ्रंट लुक किसी क्रूजर बाइक की तरह लगता है।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्लिक कर देखें Kawasaki Eliminator 500

---विज्ञापन---

 

46 bhp की हाई पावर

कावासाही की बाइक में 45 hp की पावर पर 9000 rpm जनरेट होता है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। बाइक में 42.6 nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, रॉयल एनफील्ड में 47 bhp की पावर है और इसमें 52.3 nm का टॉर्क निकलता है। इसी तरह Aprilia में 46.9 bhp की पावर और 43.5 Nm का टॉर्क दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड में 15 लीटर का फ्यूल टैंक

Royal enfield super meteor 650 में 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Kawasaki Eliminator 500 में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है। उधर, Aprilia RS 457 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। कावासाकी में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। super meteor 650 में फ्रंट में यूएसडी फ्रोक और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है। यह सस्पेंशन खराब रास्तों में स्मूथ राइड देते हैं।

बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील

कावासाकी की नई बाइक में फ्रंट में 18 इंच और रियर में 16 इंच का टायर साइज दिया गया है। वहीं, रॉयल एनफील्ड में आगे 19 इंच और रियर में 16 इंच का टायर मिलता है। Aprilia RS 457 में 17 इंच के टायर मिलते हैं। तीनों बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

वीडियो पर क्लिक कर देखें Kawasaki Eliminator 500

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 04, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें