---विज्ञापन---

Hyundai ने किया स्टॉक क्लियर, इस कार पर दे दिया 4 लाख का डिस्काउंट

Hyundai ioniq 5: इस महीने हुंडई आयोनिक 5 खरीदने पर 4 लाख रुपये की बचत हो सकती है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 11, 2025 15:50
Share :

Hyundai ioniq 5 Discount: फ़रवरी के महीने में एक नई कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा आबित हो सकता है। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। ऐसे में अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai ioniq 5 पर मिलने वाला यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइये जानते हैं कितना डिस्काउंट मिल रहा है इस कार पर…

Hyundai ioniq 5 पर 4 लाख का डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) MY2024 मॉडल खरीदने पर 4 लाख रुपये की बचत हो सकती है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। हुंडई आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---
hyundai IONIQ 5, ev cars, cars under 50 lakhs, hyundai IONIQ 5 price, hyundai IONIQ 5 mileage

IONIQ 5

631 km प्लस की ड्राइविंग रेंज

हुंडई आयनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो 217bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। यह EV 150kWh चार्जर की मदद से  21 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। जबकि 50kWh चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है।

hyundai ioniq 5 price in india,Hyundai Ioniq 5 photo

---विज्ञापन---

Hyundai ioniq 5 के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसकी रेंज और और एडवांस्ड फीचर्स इसे खास बनाते हैं। डेली यूज के साथ लंबी दूरी के लिए  भी यह एक अच्छी कार है।

यह भी पढ़ें: Tata Nexon हुई टॉप 5 से बाहर, इस SUV ने बचाई कंपनी की लाज

डिस्क्लेमर: Hyundai ioniq 5  पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से दी गई है। News24 किसी भी तरह के डिस्काउंट का दावा नहीं करता।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 11, 2025 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें