---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई डीटेल, Hyundai ला रहा शानदार इलेक्ट्रिक कार

Hyundai Creta EV: हुंडई बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धमाका करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली SUV में से एक Creta ईवी वर्जन के कई वर्जन तैयार कर लिए हैं। इस नई कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग और ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम) […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 15, 2023 15:55
Share :
Hyundai Creta EV, ev cars, cars under 15 lakhs
फाइल फोटो

Hyundai Creta EV: हुंडई बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धमाका करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली SUV में से एक Creta ईवी वर्जन के कई वर्जन तैयार कर लिए हैं। इस नई कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग और ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम) मिलेगा।

नए लुक के साथ मिलेगा धाकड़ बैटरी पैक 

क्रेटा ईवी में 100 किलोवॉट की मोटर दी जा सकती है। इस जानदार कार में 39.2 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलने का आसार है। एक बार चार्ज होने पर यह कार लगभग 450 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। पुरानी कार के मुकाबले ईवी क्रेटा में कार के फ्रंट लुक में बंपर में बदलाव किए गए हैं।

---विज्ञापन---

डैशिंग लुक्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे 

कार में कुछ नए कलर भी ऑफर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही एसयूवी में नए अलॉय और इंटीरियर भी देखने को मिलेगा। नई कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। नई कार में स्क्रीन कुछ छोटा दिख रहा है, इसके गियर सलेक्टर की जगह ड्राइव मोड बदलने के लिए रोटरी नॉब का दिया गया है।

कार की टेस्टिंग करते हुए फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर इस कार की टेस्टिंग करते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत, लॉन्च डेट और पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि इस कार को कंपनी साल 2025 तक इंडियन बाजार में पेश कर दे।

---विज्ञापन---

ADAS क्या है और इसके फायदे

एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

ऐसे काम करता है ADAS

ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 15, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें