---विज्ञापन---

ऑटो

घर बैठे 2 मिनट में चेक करें ट्रैफिक चालान डिटेल और ऐसे करें पेमेंट

अब ट्रैफिक चालान चेक करने के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं. जानिए कैसे ई-चालान पोर्टल से घर बैठे चालान देखें और ऑनलाइन पेमेंट करें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 4, 2025 17:09
अब चालान चेक करना हुआ आसान
अब चालान चेक करना हुआ आसान. (Photo-PTI)

Check and Pay Online Traffic Challan: सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. नियम तोड़ने पर चालान तुरंत कट जाता है और कई बार वाहन मालिक को इसकी जानकारी तक नहीं मिलती. पहले चालान चेक करने के लिए लोगों को ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर घर पर चालान की कॉपी आने का इंतजार करना पड़ता था.

टेक्नोलॉजी से मिली सुविधा

अब सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्स के जरिए वाहन मालिक घर बैठे अपने चालान की पूरी जानकारी ले सकते हैं. यानी अब आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, बस ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

---विज्ञापन---

ई-चालान पोर्टल से करें चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी पर कितने चालान कट चुके हैं, तो इसके लिए ई-चालान पोर्टल सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां ‘चालान चेक’ का ऑप्शन मिलेगा.

अब बस अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और Get Detail पर क्लिक करें. इसके बाद आपके वाहन से जुड़े सारे चालान सामने आ जाएंगे- कितने पैसे का चालान है, किस दिन और किस वजह से कटा है, सबकुछ साफ दिखाई देगा.

---विज्ञापन---

ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन

ई-चालान पोर्टल पर न सिर्फ आप अपने चालान की डिटेल देख सकते हैं, बल्कि वहीं से सीधे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए गाड़ी का नंबर डालने और डिटेल देखने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे दर्ज करते ही सभी चालानों की लिस्ट खुल जाएगी.

हर चालान के सामने Pay Now का बटन दिखेगा. बस उस पर क्लिक करें और डिजिटल पेमेंट कर दें. इस तरह आप बिना ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाए आसानी से चालान भर सकते हैं. इस तरह अब गाड़ी मालिकों के लिए चालान चेक करना और पेमेंट करना बेहद आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- टायर में सही प्रेशर से बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देगी गाड़ी, गलती करना पड़ सकता है भारी

First published on: Oct 04, 2025 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.