---विज्ञापन---

धाकड़ ब्रेकिंग सिस्टम, दमदार फीचर्स, Honda के इस स्कूटर में सुपर बाइक जैसा फील, जानें कीमत

Honda PCX 160: मार्केट में इन दिनों हाई कम्फर्ट दोपहिया वाहनों की काफी डिमांड है। यही वजह है कि Honda ने अपने नए स्कूटर PCX 160 में हैवी सस्पेंशन और आरामदायक सीट डिजाइन बनाया है। यह बेहद स्टाइलिश पेट्रोल स्कूटर है। Honda PCX 160 में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 9, 2023 07:00
Share :
Honda PCX 160, 150 cc scooters, petrol scooters, scooters under 1 lakhs, Honda PCX 160 price, Honda PCX 160 mileage, Honda scooters
फाइल फोटो

Honda PCX 160: मार्केट में इन दिनों हाई कम्फर्ट दोपहिया वाहनों की काफी डिमांड है। यही वजह है कि Honda ने अपने नए स्कूटर PCX 160 में हैवी सस्पेंशन और आरामदायक सीट डिजाइन बनाया है। यह बेहद स्टाइलिश पेट्रोल स्कूटर है।

Honda PCX 160 में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन

इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और सीट लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। Honda PCX 160 में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 bhp की पावर और 14 Nm की पीक टॉर्क देता है।

---विज्ञापन---
Honda PCX 160, 150 cc scooters, petrol scooters, scooters under 1 lakhs

फाइल फोटो

14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील

यह एक CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो एक डबल-क्रैडल फ्रेम में स्थित है। यह मैक्सी-स्कूटर है जिसे खासतौर पर लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील दिया है। इस शानदार स्कूटर में LED हेडलाइट्स हैं।

इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन दिया गया है। इन सस्पेंशन से खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके महसूस नहीं होते। Honda PCX 160 को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।

---विज्ञापन---

Honda PCX 160 में स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

अनुमान है कि इसे भारत में जून 2024 में पेश कर दिया जाएगा। इंडोनेशिया में भारतीय रुपये के अनुसार यह 1.81 लाख में मिल रहा है। Honda PCX 160 में स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप मीटर है जो इसे ट्रेंडी लुक देते हैं।

ये भी पढ़ें-सिर्फ 2000 रुपए में मिल रहा है बजाज का ये नया स्कूटर, फीचर्स हैं दमदार

फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन में इंटीग्रेटेड हैं। सेफ्टी के लिए इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसके अलावा इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 09, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें