---विज्ञापन---

ऑटो

Hero Glamour X 125 दमदार लुक, क्रूज कंट्रोल और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने नई Glamour X 125 लॉन्च की है। जिसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू है। इसका स्पोर्टी लुक, 124.7cc इंजन, डिजिटल डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और एडवांस फीचर्स इसे साधारण से अलग बनाते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 20, 2025 09:50
hero glamour x 125
Credit- News 24 Graphics

Hero Glamour X 125: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक Glamour X 125 लॉन्च कर दी है। इस बाइक की शोरूम  कीमत 89,999 (ड्रम वेरिएंट) और 99,999 (डिस्क वेरिएंट) रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों जगह शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी।

स्टाइलिश डिजाइन

ग्लैमर X 125 अब सिर्फ एक साधारण कम्यूटर बाइक नहीं रही। इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी और शार्प लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें आक्रामक डिजाइन वाला फ्रंट, स्लीक LED हेडलैम्प, मस्कुलर फ्यूल टैंक और डुअल-टोन कलर स्कीम दी गई है।ये कस्टमर्स के लिए 5 कलर्स में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---
  • मैट मैग्नेटिक सिल्वर
  • कैंडी ब्लेजिंग रेड
  • मेटालिक नेक्सस ब्लू
  • ब्लैक टील ब्लू
  • ब्लैक पर्ल रेड

इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक में वही 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो Xtreme 125R में मिलता है। यह इंजन 11.4 bhp पावर 8,250 rpm पर और 10.5 Nm टॉर्क 6,500 rpm पर देता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह सेटअप बाइक को अच्छा माइलेज और मज़ेदार राइडिंग परफॉर्मेंस दोनों देने में सक्षम बनाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप कारें, कीमत और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

हीरो ने ग्लैमर X 125 में कई नए और एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसमें पूरी तरह डिजिटल कलर LCD डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसी जानकारी दिखाता है। इस बाइक की सबसे खास बात है क्रूज कंट्रोल, जो इस सेगमेंट में शायद ही किसी बाइक में मिलता है।

इसके अलावा इसमें ये फीचर्स भी मिलते हैं जैसे,

  • राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम
  • तीन राइड मोड- इको, रोड और पावर
  • पैनिक ब्रेक अलर्ट (हार्ड ब्रेक लगाने पर टेल लाइट फ्लैश होती है)
  • लो-बैटरी किक-स्टार्ट फीचर

इन सारे अपडेट्स के साथ, Glamour X 125 अब भारत की सबसे फीचर-लोडेड कम्यूटर बाइक में से एक बन गई है।

First published on: Aug 20, 2025 09:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.