---विज्ञापन---

सरकार ने की टैक्सी सर्विस की शुरुआत, बचेंगे पैसे और सुरक्षा की भी फुल गारंटी

Goa Taxi App: कहीं भी जाने के लिए लोग टैक्सी बुक करते हैं। इस सर्विस की वजह से लोग समय से अपने घर पहुंच जाते हैं। कई बार टैक्सी बुक करते समय कम किराया होने पर लोग इसे बुक कर लेते हैं, लेकिन राइड खत्म होने के बाद ये रकम बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 20:37
Share :
Goa taxi app government login,Goa taxi app government download,Goa taxi app government app download,online taxi service in goa,goa taxi service,cheapest cab service in goa,best cab service in goa,best taxi app in goa,

Goa Taxi App: कहीं भी जाने के लिए लोग टैक्सी बुक करते हैं। इस सर्विस की वजह से लोग समय से अपने घर पहुंच जाते हैं। कई बार टैक्सी बुक करते समय कम किराया होने पर लोग इसे बुक कर लेते हैं, लेकिन राइड खत्म होने के बाद ये रकम बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में ड्राइवर से लड़ाई होना आम बात है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर पेमेंट नहीं करते हैं तो ऐप ब्लोक होने की संभावना रहती है। राज्य में टूरिज्म की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार ने टैक्सी ऐप की शुरुआत की है। इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि सुरक्षा की भी गारंटी मिलने वाली है।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस ऐप की शुरुआत की

राज्य मे लगातार टूरिस्ट को घटने के कारण सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। लोगों की सुरक्षा में चूक होने के कारण भी कई लोग घूमने नहीं जाते हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जो ज्यादा किराया होने की वजह से कुछ ही जगह घूम पाते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी ऐप की शुरुआत हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारी ऐप कि शुरुआत की है। इस ऐप का नाम “Goa Taxi App” है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन सभी यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

500 टैक्सी ड्राइवर जुड़े इस ऐप से

अभी तक “Goa Taxi App” से लगभग 500 500 टैक्सी ड्राइवर जुड़ चुके हैं। उन्हें मोटा कमाई के साथ सुरक्षा की भी फुल गारंटी दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं टैक्सी ड्राइवर कई सरकारी योजना का भी लाभ ले सकेंगे। ड्राइवर के बच्चों को स्कॉलरशिप, शादी में विशेष सुविधा, और लोन देने की भी योजना है।

Goa Taxi App से राइड बुक करने पर मिलेंगे ये फायदे

Goa Taxi App से राइड बुक करने पर सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। हर राइड पर कैशबैक जैसी सुविधा भी देने की योजना है। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा के साथ ही बीमा पॉलिसी मिल सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 08:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें