---विज्ञापन---

ठंड में कार का ब्लोअर चलाने के बाद होता है सिरदर्द, तो आप कर रहे हैं यह गलती

Car Blower in Cold: ठंड में कार का ब्लोअर चलाते हुए हमें सावधानी बरतनी चाहिए। कार में हमेशा ऑक्सीजन लेवल सही बना रखना होगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 22, 2023 15:41
Share :
car blower in cold What things should be kept in mind know details
car blower in cold

Car Blower in Cold: सर्दियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में कार में चलते हुए लोग अब ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर का यूज करेंगे। लेकिन कई बार ब्लोअर चलाने पर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। लोग सिर दर्द और बैचेनी होने की शिकायत करते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सब हमारी छोटी सी गलती का नतीजा है। अगर हम कार केबीन में ऑक्सीजन के वेंटिलेशन का ख्याल रखें तो इन सब दिक्कतों से बचा जा सकता है।

---विज्ञापन---

 

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

जानकारी के अनुसार अक्सर सर्दियों में लोग कार के सभी शीशे बंद रखते हैं। सोचते हैं कि ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी तो ठंड से बचाव होगा। लेकिन इस सूरत में कार में हवा का वेंटिलेशन बिगड़ जाता है।

---विज्ञापन---

एयर रीसर्कुलेशन बटन बंद रखें

हमेशा कार के शीशे मामूली से खोलकर रखें। शीशे इतने भर ही खोले की कार में केवल वेंटिलेशन बनी रही। अगर शीशे खोलने से ठंड लगती है तो सफर के दौरान बीच-बीच में शीशे खोलकर उन्हें बंद कर सकते हैं। इसके अलावा ठंड में हमें कार का एयर रीसर्कुलेशन बटन बंद रखना चाहिए। इस ऑन रखने से कार में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। एयर रीसर्कुलेशन बटन गर्मी में कारगर होता है ठंड में इसे ऑन करने पर कार में कार्बन डाइऑक्साइड और मोनोऑक्सइड का लेवल बढ़ने का खतरा रहता है।

शीशों पर भाप जम जाती है

कई बार शीशे पूरी तरह बंद होने की स्थिति में शरीर की गर्मी से शीशों पर भाप जम जाती है। इससे चालक की दृश्यता पर भी असर पड़ता है। गलत तरीके से ब्लोअर का इस्तेमाल कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। ब्लोअर चलाने पर कार की वेंटिलेशन बनी रहने से सिरदर्द और सांस लेने में परेशानी से बचा जा सकता है। इसके अलावार कार की सर्विस समय से कराएं जिससे ब्लोअर चलाने से इंजन पर दबाव न बनें।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 22, 2023 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें