---विज्ञापन---

BYD Atto 3 का नया अपडेट वर्जन MG ZS EV को देगा टक्कर, जानें किसकी ड्राइविंग रेंज ज्यादा?

BYD की नई कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है, इसमें ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं, MG ZS EV में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 10, 2024 22:27
Share :
BYD Atto-3 VS MG ZS EV

BYD Atto 3 VS MG ZS EV:  चीन कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी कार Atto 3 का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। अब ये कार 49.92 kWh के बैटरी पैक के साथ मिलेगी, पहले कार में केवल 60.48 kWh बैटरी सेटअप ही आता था। BYD ने अपनी कार के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये कार हाई स्पीड के लिए सिंगल फ्रंट एक्सल के साथ आती है, जो सड़क पर हाई पिकअप के लिए 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 17 इंच के डैशिंग टायर साइज और रोटेटिंग स्क्रीन मिलती है। नया वर्जन पुरानी कार से सस्ता मिलेगा।

 

---विज्ञापन---
Dynamic Premium Superior
 49.92 kWh battery 60.48 kWh battery 60.48 kWh battery
 468km range (ARAI) 521km range (ARAI) 521km range (ARAI)
 17-inch alloys1 8-inch alloys 18-inch alloys
 0-100kph in 7.9 seconds  0-100kph in 7.3 seconds 0-100kph in 7.3 seconds

 

BYD Atto 3 एक बार फुल चार्ज होने पर 521 km तक चलेगी

चीन की कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Atto-3 का नया अपडेट मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 49.92 kWh की हाई पावर बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये सिंगल चार्ज पर करीब 468 km की ड्राइविंग रेंज देगी। वहीं, पुरानी कार में 60.48 kWh का की बैटरी थी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर  521km की रेंज देती है। ये न्यू जनरेशन कार है जो फास्ट चार्जिंग से महज 50 मिनट में चार्ज होगी। इस कार में 3 पॉइंट सीट बेल्ट, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

---विज्ञापन---

BYD Atto 3 में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ

BYD की ये कार शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये एकस शोरूम में मिलेगी। इस स्मार्ट कार में 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। ये कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है, जो नॉर्मल सनरूफ से थोड़ी बड़ी और रियर सीट तक जाती है। बता दें कार का पुराना मॉडल हाई बैटरी सेटअप के साथ 29.85 लाख में मिल रहा है।

 

 

BYD Atto-3 में आते हैं ये फीचर्स भी…

  • कार में आगे चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।
  • यह कार स्लीक लुक टेललाइट और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है।
  • कार में अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
  • कार में सीट बेल्ट रिमांइडर, और हाई स्पीड अलर्ट का फीचर दिया गया है।
  • कार में डुअल कलर ऑप्शन और अट्रैक्टिव फ्रंट लुक मिलता है।

ये भी पढ़ें: Toyota Innova और Maruti Invicto की बढ़ी टेंशन, Skoda लेकर आई ये नई 5 Seater Car

MG ZS EV में हाई पावर और 360 डिग्री कैमरा

MG ZS EV का बेस वेरिएंट 20.13 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है, वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 26.57 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार में 50.3 kWh पावर की बैटरी आती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 461 km तक चलती है। इस स्मार्ट कार में 10.1 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार सड़क पर चलते हुए हाई पिकअप के लिए 174.33 Bhp की पावर जनरेट करती है। कार में 360 डिग्री कैमरा और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

 

 

MG ZS EV में आते हैं ये फीचर्स भी

  • ये कार आठ घंटे में फुल चार्ज होती है।
  • इसमें ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन मिलता है।
  • फास्ट चार्जिंग से 60 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है।
  • कार में सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
  • एमजी की इस कार पैनोरेमिक सनरूफ आती है।

 

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 10, 2024 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें