---विज्ञापन---

Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

Skoda Kushaq फैमिली कार है, इसमें 270 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कार में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 8, 2024 22:39
Share :
Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

Skoda Kushaq facelift launch soon details in hindi: इंडियन कार मार्केट में स्कोडा की गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। कंपनी की एक दमदार एसयूवी कार है Skoda Kushaq. यह कार अब नए अवतार में आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार का नया अपडेट वेरिएंट जून 2025 तक लॉन्च होगा। इस न्यू जनरेशन कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।

 

---विज्ञापन---
Skoda Kodiaq 
Car Specifications
Fuel Type Petrol
Engine 1984 cc
Power and Torque
188 bhp & 320 Nm
DriveTrain 4WD / AWD

 

---विज्ञापन---

 

Skoda Kushaq फैमिली कार है, इसमें 270 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कार में 2 लीटर का इंजन मिल रहा है। सड़क पर हाई पावर के लिए कार में 188hp की मैक्सिमम पावर जनरेट होती है। नई कार के लुक में बदलाव किया गया है, इसके पावरट्रेन में कोई चेंज नहीं होगा। ये न्यू जनरेशन कार होगी, जिसमें क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार हाई पिकअप के लिए 7 स्पीड डुअल क्लच सिस्टम के साथ मिलेगी।

 

 

Skoda Kodiaq में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

  • डिफरेंशियल लॉक और 9 एयरबैग।
  • हिल होल्ड कंट्रोल से ढलान पर चलाना आसान।
  • कम्फर्ट राइड के लिए 12 वें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • कार में ऑटोमैटिक थ्री जोन एसी और एलईडी हेडलाइट
  • पैनोरमिक सनरूफ, ये अगले केबिन से रियर सीट तक जाती है।
  • ऑटोमैटिक हेड लैंप्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
  • रेन सेंसिंग वाइपर और अलॉय व्हील
  • कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 व्यू कैमरा मिलता है।
  • स्कोडा की ये कार कीलेस एंट्री और वॉयस कमांड के साथ आती है।
  • डिजिटल डिस्प्ले और सीट बेल्ट रिमाइंडर

 

 

स्कोडा की कार का बाजार में Jeep Meridian, Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan से मुकाबला होता है।

 

Jeep Meridian 
Car Specifications
Price
Rs. 38.96 Lakh onwards
Engine 1956 cc
Fuel Type Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 7 Seater

 

Jeep Meridian में तेज स्पीड के लिए 4 व्हील ड्राइव मिलता है

Jeep Meridian में 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। ये कार सीट बेल्ट रिमाइंडर और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है। खराब रास्तों में हाई पावर के लिए इसमें 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस धाकड़ कार में 4 व्हील ड्राइव और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। 4 व्हील ड्राइव में चारों पहियों से पावर जनरेट होती है, इसमें एक समय में दो पहियों में पावर सप्लाई का भी ऑप्शन होता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।

Jeep Meridian में मिलते हैं ये फीचर्स भी

  • कार में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
  • ये कार कार 11.5 kmpl की माइलेज देती है।
  • कार में रियर सीट पर 10 इंच की स्क्रीन दी गई है।
  • कार में अलॉय व्हील और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
  • ये कार डिजिटल डिस्प्ले और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ मिलती है।
  • Jeep की इस कार का बेस मॉडल 31.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 08, 2024 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें