---विज्ञापन---

अब Royal Enfield का क्या होगा? 15 अगस्त को आ रही ये पावरफुल बाइक, 650cc का इंजन और 18 इंच के टायर साइज

नई हाई स्पीड बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सड़क पर 110 kmph की टॉप स्पीड देती है। टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाने के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 24, 2024 21:06
Share :
BSA Gold Star
BSA Gold Star

BSA Gold Star India debut on August 15 details in hindi: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के सब दीवाने हैं, कंपनी की 650cc इंजन पावर की एक धाकड़ बाइक है Royal Enfield Interceptor 650. इस बाइक को टक्कर देने बाजार में एक और बाइक आ रही है, जो लुक्स और पावर में इसे टक्कर देगी। दरसअल, हम बात कर रहे हैं BSA Gold Star की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड की बाइक निर्माता कंपनी BSA की यह बाइक 15 अगस्त 2024 को इंडिया में लॉन्च होगी।

 

---विज्ञापन---
Gold Star Key
Highlights
Engine Capacity 652 cc
Transmission Manual

 

---विज्ञापन---

क्रूजर बाइक में मिलते हैं वायर स्पोक व्हील

बीएसए गोल्ड स्टार 650 क्रूजर बाइक है, जिसमें वायर स्पोक व्हील मिलते हैं, ये बाइक राइडर की सेफ्टी के लिए दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ आती है। यह बाइक आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट के साथ मिल रही है। इस बाइक में हाई पावर के लिए 652 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। हाई पिकअप के लिए इस बाइक में 45 bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।

 

 

BSA Gold Star 650

BSA Gold Star 650

 

5 स्पीड ट्रांसमिशन और सिपंल हैंडलबार

Gold Star में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सड़क पर 110kmph की टॉप स्पीड देती है। टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाने के लिए इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिए गए हैं। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 को टक्कर देती है। फिलहाल यह बाइक यूके की मार्केट में सेल की जा रही है। इसमें सिपंल हैंडलबार आर एलईडी लाइट मिलती हैं। बाइक में सेमी डिजिटल कंसोल मिलता है, जिससे इसे स्मार्ट लुक मिलता है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

 

Interceptor 650 Key 
Highlights
Engine Capacity 648 cc
Mileage 23 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 213 kg
Fuel Tank Capacity 13.7 litres
Seat Height 804 mm

 

 

13.7 लीटर का फ्यूल टैंक और 804 mm की सीट हाइट

BSA Gold Star 650 को टक्कर देने वाली Royal Enfield Interceptor 650 की बात करें तो यह बाइक 3,49 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 23 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 648 cc का दमदार इंजन मिलता है। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हाई स्पीड के लिए बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। Interceptor 650 में 213 kg का वजन और 804 mm की सीट हाइट दी गई है, जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है।

 

BSA Gold Star 650, bsa bikes, petrol bikes, bikes under 3 lakhs, 650cc bikes, cruiser bikes

BSA Gold Star 650

 

Enfield Interceptor 650 में आते हैं ये फीचर्स

  • बाइक का धाकड़ इंजन तेज स्पीड के लिए 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क देता है।
  • इसमें 4 वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
  • इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक है।
  • इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम, आरामदायर सीट ट्विन एग्जास्ट है।
  • बाइक में ट्विन-पॉड क्लस्टर हाउसिंग, एनालॉग स्पीडोमीटर, दिया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Hero के इस स्कूटर में 45 Kmpl की माइलेज, 22 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 24, 2024 09:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें