---विज्ञापन---

इस मशहूर एक्ट्रेस की कार की कीमत 92 लाख, कंपनी से हर्जाना मांगा 50 करोड़

Land Rover हाई क्लास लग्जरी कार है, अभिनेत्री Rimi Sen का आरोप है कि उनकी कार की सनरूफ में से आवाज आती है। उसका कैमरा और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी खराब है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 30, 2024 19:04
Share :
Bollywood actress, Rimi Sen, Jaguar Land Rover, mental harassment, car sunroof,

Bollywood actress Rimi Sen has sued car company Land Rover: बॉलीवुड अभिनेत्री Rimi Sen ने लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover को 50 करोड़ हर्जाना देने का लीगल नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उनकी कार में कई तकनीकी खराबी हैं, उनकी शिकायत के बाद भी डीलशिप पर उनकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ। दरअसल, रिमी सेन ने साल 2020 में Land Rover का 92 लाख कीमत वाला वेरिएंट खरीदा था।

कार की सनरूफ में आवाज आने लगी

अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार उन्होंने ये बिग साइज लग्जरी कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी, जो कंपनी का अधिकृत डीलर है। दावा है कि कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के चलते कार काफी कम चली। लेकिन उनकी कार में कुछ किलोमीटर चलते ही सनरूफ में से आवाज आने लगी। कार के साउंड सिस्टम और रियर कैमरा में खराब हो गया। आरोप है कि उन्होंने इस बारे में 25 अगस्त 2022 में डीलरशिप में शिकायत की।

ये भी पढ़ें: 4.69 लाख कीमत, 22 Kmpl की माइलेज, इस न्यू जनरेशन कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

मैकेनिक खराबी ठीक करने की बजाए मांग रहे सुबूत 

अभिनेत्री का दावा है कि इसके बाद लगातार करीब 10 बार उन्होंने अपनी कार में कई तकनीकी दिक्कत होने की शिकायत डीलरशिप में की। लेकिन बावजूद इसके आज तक उनकी कार रिपेयर नहीं की गई है। उनका कहना है कि डीलरशिप वाले हर बार कार ठीक करने का आश्वसन देकर उसे वापस भेज देते लेकिन कार में हुई खराबी दुरुस्त नहीं करते। आरोप है कि मैकेनिक खराबी ठीक करने की बजाए उनसे उसका सुबूत मांगते हैं।

अभिनेत्री ने नई कार के साथ हर्जाना मांग

आखिरकार Rimi Sen ने तंग आकर कार कंपनी और डीलरशिप के खिलाफ शिकायत की है और 50 करोड़ हर्जाने का दावा ठोका है। इसके अलावा लीगल प्रक्रिया में आने वाले खर्च की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने कंपनी से अपनी का बदलकर नई कार देने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें: कार खरीदते हुए QR code बताएगा वो आपकी फैमिली के लिए कितनी Safe, Bharat NCAP ने लॉन्च किए सेफ्टी रेटिंग स्टीकर

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 30, 2024 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें