---विज्ञापन---

Ola ने दिखाया पहली Electric Bike का टीजर, 15 अगस्त को होगा कीमत का खुलासा

Ola Electric bike: OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 130km तक रहने की उम्मीद है। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को भी शमिल किया जाएगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 10, 2024 14:26
Share :

Ola First Electric bike:ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने  जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपना वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमे इस नई बाइक से पर्दा उठाएगी। आपको बता दें कि पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक ने 4 ननई बाइक्स  को पेश किया था। हाल ही में  ओला की तरफ से उनकी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीजर जारी किया गया है। नया मॉडल एंट्री लेवल सेगमेंट में होगा। यह दूसरी बार होगा जब Ola की तरफ से 15 अगस्त को ही नया मॉडल पेश किया जाएगा।

बड़ी बैटरी के साथ आएगी बाइक

ओला की नई बाइक में बड़ी बैटरी पैक के साथ लाया जायेगा। भाविश अग्रवाल ने पहले ही संकेत दे दिया था कि आगामी इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगी, क्योंकि कंपनी का फोकस ज्याद देना ग्राहकों को देना है।

टॉप स्पीड और फीचर्स

OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 130km तक रहने की उम्मीद है। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को भी शमिल किया जाएगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें राइडर की सहूलिया के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई फाई मिलेगा। सोर्स नई OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज 220 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। बाइक में डैशिंग फ्रंट लाइट के अलावा कम्फर्टेबल सीट मिलेगी।

OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर दिया गया है। बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बेहतर राइड के लिए इस बाइक में इन्वर्टेड फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन दिए गये हैं ताकि खराब से खराब रास्तों पर भी बाइक आसानी से निकल सके। इसके अलावा इस बाइक में मिड माउंटेड मोटर मिलेगी, जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी। लॉन्च से चार माह पूर्व इसकी प्री बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Tata अब लाएगी पहली CNG कूपे SUV, ज्यादा माइलेज के साथ स्पेस की नहीं होगी दिक्कत

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 10, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें