---विज्ञापन---

Bajaj Platina 110 ABS: देती है 70 kmpl की हाई माइलेज, कीमत 73 हजार से भी कम, जानें फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई माइलेज मोटरसाइकिल काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट की एक बाइक है Bajaj Platina 110 ABS.यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 115.45 cc का दमदार इंजन है। बाइक में तीन कलर ऑप्शन और डिस्क ब्रेक बजाज की यह बाइक 8.60 […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 9, 2023 15:29
Share :
Bajaj Platina 110 ABS, 100 cc bikes, bikes under 75000, bajaj bikes
Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई माइलेज मोटरसाइकिल काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट की एक बाइक है Bajaj Platina 110 ABS.यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 115.45 cc का दमदार इंजन है।

बाइक में तीन कलर ऑप्शन और डिस्क ब्रेक

बजाज की यह बाइक 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क देती है। सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक हैं और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाजार में यह बाइक 72,224 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में तीन कलर ऑप्शन Cocktail Wine Red,Ebony Black और Saffire Blue दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

Platina 110 ABS में DTS-i,एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7000 rpm की पावर देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन है। इसमें मिलने वाला ABS सिस्टम हमें हादसों से बचाता है। दरअसल, टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है।

---विज्ञापन---

एबीएस के यह फायदे

एबीएस का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 09, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें