---विज्ञापन---

सिर्फ 2000 रुपए में मिल रहा है बजाज का ये नया स्कूटर, फीचर्स हैं दमदार

Bajaj Chetak EV: बजाज इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही धाक रखता है। कंपनी अब अपने धाकड़ ब्रांड को चेतक को इलेट्रिक में भी ऑफर करती है। यह जानदार स्कूटर 2.75 घंटे में चार्ज हो जाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। तीन साल तक की वारंटी मिलती […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 8, 2023 16:10
Share :
Bajaj Chetak EV price, Bajaj Chetak EV mileage, ev scooter, scooters under 1 lakhs, auto news
फाइल फोटो

Bajaj Chetak EV: बजाज इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही धाक रखता है। कंपनी अब अपने धाकड़ ब्रांड को चेतक को इलेट्रिक में भी ऑफर करती है। यह जानदार स्कूटर 2.75 घंटे में चार्ज हो जाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है।

तीन साल तक की वारंटी मिलती है

कंपनी ने अपने धाकड़ स्कूटर में 50.4 V/60.4 Ah का बैटरी पैक दिया है। यह दमदार स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड देता है। कंपनी स्कूटर में बैटरी की तीन साल तक या 5 हजार किलोमीटर (जो पहले पूरा हो जाए) की वारंटी देती है।

Bajaj Chetak EV price, Bajaj Chetak EV mileage, ev scooter, scooters under 1 lakhs, auto news

फाइल फोटो

 

हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेट सभी एलईडी लाइटें

Bajaj Chetak EV में 4200 W की मोटर दी गई है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेट सभी एलईडी हैं।

स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऐप-आधारित नोटिफिकेशन, लोकेशन, चार्ज स्टेटस और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाजार में यह स्कूटर Ather 450X, TVS iQube Electric, Ola S1, Simple One और Hero Vida V1 से मुकाबला करता है।

ये भी पढ़ें-Vespa GTV हुआ लॉन्च, जानें इस धाकड़ स्कूटर के फीचर्स और पावरट्रेन

35000 हजार रुपये डाउन पेमेंट

आप सिर्फ 35000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 9.5 फीसदी ब्याजदर के साथ 3 साल के लिए 2,976 हजार रुपये प्रतिमाह की किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त तय की जा सकती है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको बजाज के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

First published on: Jul 08, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें