---विज्ञापन---

ऑटो

Electric Scooter: महज 10 सेकंड में 40kmph की रफ्तार, 80-100km की रेंज, लुक भी शानदार, देखते ही खरीदने का करेगा मन

Ampere Magnus EX Electric Scooter Price In India: अगर आप 1 लाख रुपये से कम में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एम्पीयर Magnus EX एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह स्कूटर धांसू फीचर्स और दमदार रेंज के साथ आता है। चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते […]

Author Edited By : Sumit Kumar
May 4, 2023 18:00
Ampere Magnus EX Electric Scooter

Ampere Magnus EX Electric Scooter Price In India: अगर आप 1 लाख रुपये से कम में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एम्पीयर Magnus EX एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह स्कूटर धांसू फीचर्स और दमदार रेंज के साथ आता है। चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं सब कुछ…

Ampere Magnus EX की क्या है कीमत?

इस स्कूटर की कीमत 83,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह कुल 5 कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ब्लैक, ग्लेशियल व्हाइट, मैटेलिक रेड, ओशन ब्लू और गैलेक्टिक ग्रे में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

Ampere Magnus EX की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 V / 38.25 Ah बैटरी है और इसे 2100V पावर वाले मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी को 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज को लेकर दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80-100km तक चलने में सक्षम है।

सबसे खास बात यह स्पीड के मामले में भी दमदार है। कंपनी दावा करती है कि यह महज 10 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। Ampere का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य कई सारे धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसका लुक भी बेहद शानदार है।

---विज्ञापन---

बाजार में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला

मार्केट में Ampere Magnus EX का मुकाबला Gemopai Astrid Lite, Okinawa Ridge Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।

First published on: May 04, 2023 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.