---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Sport का नया अवतार, मोबाइल भी होगा चार्ज, कीमत 60 हजार से शरू

TVS ने Sport ES Plus को वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन ब्लैक निओन और ग्रे रेड में लॉन्च किया गया है। इसके नए कलर स्कीम में टैंक, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट काउल, साइड बॉडी पैनल और रिम डेकल्स पर अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं भी दिया गया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 1, 2025 16:07

TVS Motor ने अपनी सबसे शानदार बाइक Sport का नया वेरिएंट ES Plus  बाजार में उतारा दिया है। कंपनी इस बाइक को दो नए कलर स्कीम के साथ लेकनए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। इस नए वेरिएंट को बेस ES वेरिएंट और टॉप-एंड ELS वेरिएंट के बीच रखा गया है। नई Sport में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। एंट्री लेवल सेगमेंट की यह सबसे स्टाइलिश बाइक है। डिजाइन से लेकर इंजन तक के मामले में यह एक दमदार बाइक है। आइए जानते हैं कि TVS Sport ES Plus को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?

नई Sport के फीचर्स

---विज्ञापन---

TVS ने Sport ES Plus को वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन ब्लैक निओन और ग्रे रेड में लॉन्च किया गया है। इसके नए कलर स्कीम में टैंक, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट काउल, साइड बॉडी पैनल और रिम डेकल्स पर अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं भी दिया गया है। इसमें या USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस बाइक में अब TVS Sport कुल 10 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और इकोनोमीटर के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

मौजूदा कलर की तुलना में नए वेरिएंट में कलर स्कीम स्पोर्ट के बाकी कलर की तुलना में ज्यादा आकषित अट्रैक्टिव लगती इसमें दिया गया TVS Sport ES Plus वेरिएंट की कीमत 60,881 (एक्स-शोरूम) रुपये है और बेस ES वेरिएंट और टॉप-एंड ELS वेरिएंट के बीच में रखा गया है। TVS स्पोर्ट अपने सेगमेंट में हीरो HF डीलक्स, बजाज प्लैटिना 110 और होंडा CD 110 ड्रीम को टक्कर देती है। TVS Sport  का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा। देखना होगा भारत में  Sport   के नए वेरिएंट को इतना पसंद किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नई जनरेशन Citroen C5 Aircross हुई पेश, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक के दम पर लुभाएगी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 01, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें