---विज्ञापन---

81 साल की उम्र में अभिनेता जितेंद्र ने खरीदी यह नई कार, महज 5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड

Range Rover: बॉलीवुड अभिनेता Jumping Jack Jeetendra अपने डैशिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अकसर अपने स्टाइलिश चश्मे में फैंस का अभिवादन करते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस कार उनका मुंबई के शनि मंदिर से एक वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पूजा-अर्चना की और फिर वह अपनी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 9, 2023 21:07
Share :
actor jitender new suv car Range Rover
actor jitender new suv car Range Rover

Range Rover: बॉलीवुड अभिनेता Jumping Jack Jeetendra अपने डैशिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अकसर अपने स्टाइलिश चश्मे में फैंस का अभिवादन करते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस कार उनका मुंबई के शनि मंदिर से एक वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

पूजा-अर्चना की और फिर वह अपनी कार में बैठकर चले गए

दरअसल, उन्होंने Range Rover की नई कार खरीदी है, जिसे लेकर वह मंदिर पहुंचे थे। यहां कुछ देर रुककर उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर वह अपनी कार में बैठकर चले गए। इस दौरान फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए बेताब दिखे। अभिनेता ने भी आसपास जमा हुई भीड़ का अभिवादन किया। बता दें जितेंद्र का जन्म 7 April 1942 को हुआ था। वह अभी 81 साल के हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

2.32 करोड़ एक्स शोरूम में मिलती है

जानकारी के अनुसार Range Rover में Amazon-Alexa कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। फुली डिजिटल यह कार आपकी एक आवाज पर चलती है। Land Rover Range Rover शुरुआती कीमत 2.32 करोड़ एक्स शोरूम में मिलती है।

कार में दमदार छह सिलेंडर इंजन दिया गया है

कंपनी की 5 वीं जेनरेशन Range Rover Variants में पांच ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इसमें कंपनी SE, HSE, Autobiography, First Edition और SV वेरिएंट दे रही है। कार में 4, 5 और 7 सीट का ऑप्शन मिलता है। कार में दमदार छह सिलेंडर इंजन दिया गया है।

8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है

Land Rover Range Rover में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसमें 48 V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलोजी दी गई है, जो हाई परफॉमेंस देती है। कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस धाकड़ कार में 3 लीटर बड़ा इंजन मिलता है।

4.4 लीटर ट्वीन टर्बों V8 इंजन का भी विकल्प

कार 400 PS की हाई पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार का डीजल इंजन 351 PS का इंजन और 700 Nm का पीक टॉर्क देता है। बता दें कि कंपनी इसमें 4.4 लीटर ट्वीन टर्बों V8 इंजन का भी विकल्प देती है। यह टर्बों इंजन 530 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क देता है।

Aston Martin DBX और Bentley Bentayga से मुकाबला 

इस कार में 13.7 इंजन का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार में 1600 W का धांसू साउंट सिस्टम मिलता है। सड़क पर यह कार Lexus LX, Mercedes-Benz Maybach GLS, Aston Martin DBX और Bentley Bentayga से मुकाबला करती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 09, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें