---विज्ञापन---

Salman Khan से Kartik Aaryan तक इन 5 एक्टरों को Range Rover की गाड़ियों ने ‘क्रेजी किया रे’

2024 Range Rover Autobiography LWB में 22 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। इसमें हीटेड विंडस्क्रीन, LED फॉग लाइट्स और स्टाइलिश लेदर सीट मिलती हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 15, 2024 14:29
Share :
2024 Range Rover Autobiography LWB Interior
2024 Range Rover Autobiography LWB Interior

2024 Range Rover Autobiography LWB luxury cars details in hindi: रेंज रोवर का नाम आते ही हमारे जहन में एक बिग साइज हाई क्लास SUV का ख्याल आता है। कंपनी की कारें फ्रंट से दिखने में बेहद मस्कुलर होती हैं और इनके इंटीरियर में टच स्क्रीन फीचर्स मिलते हैं। कार में कम्फर्ट राइड के हाईटेक फीचर्स और जबरदस्त सस्पेंशन पावर मिलती है। हाल ही में सिने अभिनेता संजय दत्त ने 2024 Range Rover Autobiography LWB को खरीदा है। ये सुपर लग्जरी कार शुरुआती कीमत 3.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें 24वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट समेत एग्जीक्यूटिव रियर सीट मिलती हैं, जो बेहद आरामदायक सफर का एक्सपीरियंस देती हैं।

 

 

संजय दत्त की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अभिनेता संजय दत्त की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी नई 2024 Range Rover Autobiography LWB को चलाते हुए दिख रहे हैं। रेंज रोवर की इस धाकड़ कार में हाई पावर के लिए 3.0-लीटर का बड़ा डीजल इंजन है। हाई पिकअप के लिए यह दमदार इंजन 346 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें कंपनी 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन को भी ऑफर कर रही है।

 

 

2024 Range Rover Autobiography LWB में मिलते हैं ये फीचर्स

  • कंपनी अपनी इस कार को 4.4-लीटर इंजन में भी ऑफर करती है।
  • यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • इसमें 22 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं।
  • रेंज रोवर की इस कार में सिग्नेचर DRLs के साथ LED हेडलाइट्स आती है।
  • कार में फ्लश-टाइप डोर हैंडल आते हैं।
  • इसमें हीटेड विंडस्क्रीन, LED फॉग लाइट्स और स्टाइलिश लेदर सीट मिलती हैं।
  • पावर स्टीयरिंग व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है।

 

किस बॉलीवुड अभिनेता पर Range Rover की कौन सी गाड़ी 
Salman Khan
Range Rover Autobiography LWB
Kartik Aaryan
Range Rover Autobiography LWB
Hrithik Roshan
Range Rover Autobiography LWB 3.0
Sanjay Dutt
2024 Range Rover Autobiography LWB
Siddhant Chaturvedi
Range Rover Sport
Kailash Kher
Range Rover Sport

 

Range Rover Sport महज 5 सेकंड में पकड़ती है स्पीड

यह स्पोर्ट्स कार ट्रेंडी लुक में आती है, हाई स्पीड के लिए इस कार में 626 hp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक स्पीड पकड़ लेती है। यह दमदार कार सड़क पर हवा से बातें करती है, इसकी टॉप स्पीड 234 Kmph की है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर इसके चारों टायर हाई पावर जनरेट करते हैं। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।

 

 

 

Land Rover Range Rover Sport की कीमत कितनी है?

यह कार शुरुआती कीमत 2.09 करोड़ रुपये ऑन रोड में आती है। कार का टॉप मॉडल 3.45 करोड़ रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

 

Range Rover Sport में कितने वेरिंएट आते हैं?

इस कार में SE, HSE और First Edition तीन वेरिएंट आते हैं।

 

 

 

Range Rover Sport का इंजन और फीचर्स

कार में 3.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो स्लीक हेडलैम्प और फ्रंट ग्रिल पर कॉपर कलर इंसर्ट के साथ आता है। कार में 22 इंच के डार्क ग्रे फिनिश वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस हाई क्लास कार में 23-स्पीकर वाला स्टीरियो सिस्टम और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल आते हैं।

 

Range Rover Sport की  Rivals कार कौन सी हैं?

Range Rover Sport का अपने सेगमेंट में Porsche Cayenne, Maserati Levante और Audi Q8 से मुकाबला होता है। इस कार में 13.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर मिलता है।

 

 

 

ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

First published on: Jun 15, 2024 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें