---विज्ञापन---

Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

Tata Harrier में आगे और पीछे एलईडी लाइट बार दिया गया है, जिससे इसके लुक्स एन्हांस होते हैं। इस कार में बॉडी कलर फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं, यह कार 19 इंच के अलॉय व्हील और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 11, 2024 18:21
Share :
Tata Harrier ev
Tata Harrier ev

Tata Harrier EV launch confirmed for FY2025 details in hindi: टाटा मोटर्स की Harrier मल्टी पर्पज कार है, जिसमें अधिक लोग और सामान लेकर सफर कर सकते हैं। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार का ईवी वर्जन मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की हाई पावर कार होगी, जिसमें 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, इस कार में एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

 

 

Tata Harrier EV बाजार में आने वाली Mahindra XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन Mahindra XUV.e8 से मुकाबला करेगी। बता दें टाटा Harrier के अलावा अपनी एक और ईवी कार Curvv EV को भी जल्द लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Tata Harrier EV शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

 

 

Tata Harrier EV का पावरट्रेन और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईवी कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे। कार के फ्रंट लुक को बदला जा सकता है, इसकी फ्रंट ग्रिल को बेहद स्टाइलिश बनाया जा रहा वहीं, कार को आगे से बॉक्सी लुक दिया जा सकता है। कार के आगे ही इसका चार्जिंग सॉकेट होगा। बता दें Tata Harrier को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह स्मार्ट कार फिलहाल डीजल वेरिएंट में आती है।

 

Tata Harrier डीजल की कीमत

टाटा की ये कार शुरुआती कीमत 19.60 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है। कार का टॉप मॉडल 33.49 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है।

 

Tata Harrier डीजल में कितने वेरिएंट

टाटा की हैरियर में कुल पांच वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, फियरलेस और डार्क एडिशन आते हैं। यह कार 168 बीएचपी की पावर देती है, जिससे इसे पहाड़ों पर चढ़ने में हाई पिकअप मिलता है। कार में 350 एनएम का टॉर्क है, जो खराब रास्तों पर इसे पावर देता है।

 

Tata Harrier EV price, Tata Harrier EV mileage, auto news, ev cars, suv cars

फाइल फोटो

 

टाटा हैरियर में आते हैं ये धाकड़ फीचर

Tata Harrier में आगे और पीछे एलईडी लाइट बार दिया गया है, जिससे इसके लुक्स एन्हांस होते हैं। इस कार में बॉडी कलर फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं, यह कार 19 इंच के अलॉय व्हील और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ आती है।

 

जानें Tata Harrier में मिलते हैं क्या फीचर्स

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ओटीए अपडेट और लेवल 2 एडीएएस फीसर, जिससे किसी अन्य वाहन के पास आने पर अलर्ट मिलता है
  • सात एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ
  • जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
  • 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है

 

 

 

Mahindra XUV.e8 में हाई ड्राइविंग रेंज के लिए मिलेगी 230bhp की पावर की मोटर

Mahindra अपनी XUV 700 का नया EV वर्जन लाने वाला है। इसे बाजार में Mahindra XUV.e8 नाम दिया जा सकता है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बताया जा रहा है कि महिंद्रा अपनी इस नई ईवी कार को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेगा। इसमें हाई पावर के लिए 230bhp और 350bhp की अलग-अलग मोटर पावर वेरिएंट मिलेगा। इस कार में 80kWh तक के बैटरी पैक दिया जा सकता है। अनुमान है कि यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

 

 

 

Mahindra XUV.e8 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल
  • LED हेडलैंप
  • 18-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360-डिग्री कैमरा
  • 7 एयरबैग
  • डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
  • मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
  • सोनी-सोर्स्ड 12 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

 

 

फिलहाल बाजार में मौजूद Mahindra XUV 700 में मिल रहे यह सब फीचर्स

कीमत, वेरिएंट और इंजन पावर

कार शुरुआती कीमत 17.71 लाख रुपये ऑन रोड और टॉप मॉडल 34.13 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं और इसमें MX, AX3, AX5, AX7, AX7L पांच वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 2.0-लीटर का इंजन मिलता है।

 

 

 

 

Mahindra XUV 700 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर

  • इंटीग्रेटेड C-शेप्ड LED DRLs के साथ LED हेडलैंप
  • शार्क-फिन एंटीना और टू-पीस LED टेललाइट सेटअप
  • 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी
  • 360-डिग्री कैमरा और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग
  • पैनोरमिक सनरूफ और सात एयरबैग

 

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG 27 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जान लें क्या नेक्सन से बेहतर हैं ये 5 ऑप्शन?

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 11, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें